Rohit Sharma: रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। रोहित दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम इस फॉर्मेट में 3 दोहरे शतक दर्ज हैं। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज इंटरनेशनल वनडे या फिर लिस्ट ए में इस कारनामे को अंजाम नहीं दे पाया। एक समय रोहित के नाम लिस्ट ए में बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज था लेकिन उनका यह रिकॉर्ड 2022 में चकनाचूर हो गया।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का लिस्ट ए क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाज के रूप में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड तमिलनाडु के एन जगदीसन ने तोड़ा था, जब उन्होंने 2022 में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ एक अविश्वसनीय पारी खेली थी। लग रहा था कि जगदीसन लिस्ट ए में तिहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे लेकिन वह 23 रन से चूक गए थे। हालांकि, उन्होंने रोहित को पछाड़ने में सफलता हासिल कर ली थी।
Rohit Sharma ने श्रीलंका के खिलाफ मचाई थी तबाही
2014 में श्रीलंका ने भारत का दौरा किया था और इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज का चौथा मैच रोहित शर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी की वजह से इतिहास के पन्नों में शामिल हो गया। रोहित ने बेहद ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपने वनडे करियर का दूसरा दोहरा शतक (Rohit Sharma Double Century Against Sri Lanka) जड़ते हुए वनडे में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड बना दिया था। मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
पारी की शुरुआत करने आए रोहित शर्मा ने शुरुआत में काफी धीमी बल्लेबाजी की और अर्धशतक पूरा करने के लिए 72 गेंदों का सहारा लिया। हालांकि, इसके बाद उन्होंने अपनी पारी में गियर शिफ्ट किया और अपने अगले 50 रन सिर्फ 28 गेंदों में पूरा करते हुए 100 गेंदों में शतक जड़ दिया। इसके बाद रोहित ने 125 गेंदों में 150 रनों का आंकड़ा पूरा किया, वहीं 151 गेंदों में 200 रन पूरे करने में कामयाब रहे। इसके बाद, रोहित ने 166 गेंदों में 250 रन पूरे किए और आउट होने से पहले 173 गेंदों में 264 रनों (Rohit Sharma Highest ODI Score) की पारी खेली, जिसमें 33 चौके और 9 छक्के शामिल रहे।
एन जगदीसन ने विजय हजारे ट्रॉफी में Rohit Sharma का रिकॉर्ड तोड़ा
साल 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान 21 नवंबर का दिन काफी खास हो गया, क्योंकि उस दिन अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तमिलनाडु के बल्लेबाज एन जगदीसन की आंधी देखने को मिली थी। जगदीसन ने ओपनिंग करते हुए गेंदबाजों की हालत खराब दी थी। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इसके बाद, 76 गेंदों में शतक, 99 गेंदों में 150, 114 गेंदों में 200 और 124 गेंदों में 250 रन पूरे किए थे।
जगदीसन यहीं नहीं रुके, उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का भारतीय क्रिकेट में लिस्ट ए में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। जगदीसन ने आउट होने से पहले 141 गेंदों में 277 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 25 चौके और 15 छक्के देखने को मिले। इस तरह जगदीसन ने लिस्ट ए क्रिकेट में ओवरऑल सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था।
लिस्ट ए में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
- एन जगदीसन – 277 रन
- एलिस्टियर ब्राउन – 268 रन
- रोहित शर्मा – 264 रन
- डार्सी शॉर्ट – 257 रन
- शिखर धवन – 248 रन
FAQs
रोहित शर्मा के नाम वनडे में कितने दोहरे शतक दर्ज हैं?
लिस्ट ए में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड क्या है?
रोहित शर्मा ने वनडे में अपना आखिरी दोहरा शतक कब बनाया था?
यह भी पढ़ें: T20 World Cup के लिए Nitish Rana की स्क्वाड में एंट्री, 55 गेंद में 134* रन, काटा सभी खिलाड़ियों का पत्ता