इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) : जून के महीने में भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए जाना है। यह टेस्ट सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद ही खास है और इसके लिए तैयारियां भी तेज हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस टेस्ट सीरीज के लिए खिलाड़ियों को भी शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है और जल्द से जल्द इस सीरीज के लिए स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा 35 खिलाड़ियों का ऐलान किया जाएगा और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद आश्चर्य में हैं कि, आखिरकार मैनेजमेंट किन खिलाड़ियों को मौका देगी।
England Test Series के लिए हुआ 35 खिलाड़ियों का चयन

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के हवाले से यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा खिलाड़ियों को चयनित कर लिया गया है और मई महीने के आखिरी सप्ताह में इसके लिए स्क्वाड का ऐलान भी किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए मैनेजमेंट के द्वारा 35 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, ये 35 खिलाड़ी सिर्फ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुने जाएंगे।
दरअसल बात यह है कि, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के शुरू होने के पहले इंडिया ए की टीम को इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ 4 दिवसीय क्रिकेट में हिस्सा लेना है और दोनों ही शृंखलाओं को मिलाकर ही खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
नायर-पाटीदार को मिल सकता है England Test Series में मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन खेल दिखाने वाले बेहतरीन खिलाड़ी करुण नायर को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हें पहले इंडिया ए की टीम के साथ भेजा जाएगा और अगर ये मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होते हैं तभी इनका चयन मुख्य टीम में किया जाएगा। इनके साथ ही मैनेजमेंट के द्वारा रजत पाटीदार और साई सुदर्शन को भी इंडिया ए की टीम के साथ जोड़ा जाएगा।
इन खिलड़ियों का नहीं किया जाएगा चयन
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के पहले इंडिया ए के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा उसमें सरफराज खान को मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट सरफराज खान के घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन से खुश नहीं है और इसी वजह से इन्हें मौका नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल को भी मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है। हालांकि इन दोनों ही खिलाड़ियों को क्यों नहीं चुना जाएगा इसकी वजह सामने नहीं आई है।
England Test Series में मिल सकता है इन 35 खिलाड़ियों को मौका
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, प्रभसिमरन सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन, अभिषेक शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रजत पाटीदार, करुण नायर, साई सुदर्शन, देवदत्त पाडिक्कल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, मयंक अग्रवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), बाबा अपराजित, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, तनुष कोटियान, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह।