India Champions : भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते कैसे हैं ये किसी से छिपा हुआ नहीं है. दोनों देशों के बीच अभी हाल ही में पहलगाम हमले के बाद माहौल और खराब हो गया. दोनों देशों के बीच कई प्रतिबन्ध और बढ़ गए और इसका असर बॉर्डर के बाद काफी चीज़ों पर दिखा. इसका असर सिर्फ व्यापर या बॉर्डर तक ही सीमित नहीं रहा खेल पर भी इसका असर खूब देखने को मिला.
हाल ही में होने वाले चैंपियंस लीजेंड मैच पर भी इसका असर देखने को मिला. भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुक़ाबले का असर ऐसा आया की मुक़ाबला ही रद्द हो गया. और दोनों टीमों को बराबर के अंक मिल गए. लेकिन इन सभी के बीच एक दावा किया जा रहा है कि इंडिया चैंपियंस के मालिक पाकिस्तानी है. आइये जानते हैं क्या हैं इसका सच.
रद्द हुआ था दोनों देशों के बीच मुक़ाबला
पहलगाम हमले के बाद ऐसा पहला मौका आया था जब क्रिकेट के मैदान में भारत और पाकिस्तान की टीम आपस में भिड़ने वाली थी लेकिन ये मुक़ाबला होने से पहले ही रद्द हो गया. दरअसल भारत की लेजेंड्स टीम ने ये मुक़ाबला खेलने से साफ़ इंकार कर दिया. जिसके बाद पॉइंट्स को लेकर खूब हंगामा भी हुआ.
पाकितान की टीम का ये कहना था कि भारत की टीम ने खेलने से इंकार किया है. ऐसे में दोनों अंक उन्हें मिलने चाहिए. बहरहाल पॉइंट्स की बातों से अलग अब सोशल मीडिया पर एक अलग बहस छिड़ गयी है कि क्या इंडिया चैंपियंस के मालिक पाकिस्तानी है? आइये आपको बताते हैं पूरा मामला आखिर है क्या.
ये भी पढ़ें : Zimbabwe vs New Zealand, MATCH PREVIEW, PREDICTION IN HINDI: कौन जीतेगी? कितना होगा पॉवरप्ले और पहली इनिंग का स्कोर
क्या सच में मालिक हैं पाकिस्तानी?
दरअसल सोशल मीडिया पर स्पोर्ट्स टापू नाम के एक अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया गया जिसमें इसको लेकर पड़ताल की गयी थी. अगर हम इंडिया चैंपियंस के मलिकों को देखें तो इसके कुल तीन मालिक हैं. और तीनों का बराबर का अधिकार है. सुमंत बहल, जसपाल बाहरा और सलमान अहमद. सुमंत बहल, जसपाल बाहरा दोनों का सम्बन्ध भारत से है.
लेकिन तीसरे मालिक सुमंत बहल के बारे में कुछ ख़ास जानकारी सामने नहीं है. काफी पड़ताल के बाद ये पाया गया कि एक डॉक्यूमेंट में उन्होंने अपनी नागरिकता ब्रिटैन की बताई है. वहीं इसके अलावा उनके बारे में कोई भी जानकारी इंटरनेट पर नहीं मौजूद है. उनसे जुड़ी सभी जानकारियों को गुप्त रखा गया गया. हालांकि अब वो पाकिस्तानी हैं या नहीं इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.
मुक़ाबले के लिए इंडिया चैंपियंस का स्क्वाड
युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण एरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कौल, गुरकीरत मान.