Team India: 12 साल के इंतजार के बाद भारत एक बार फिर से चैंपियन ट्रॉफी (Champions Trophy) की विजेता बनी। दुबई में भारत के चैंपियन बनने की गुंज भारत तक है। आज पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है। अब भारतीय टीम (Team India) इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए रहेगी, जोकि जून में खेला जाना है।
भारत और इंग्लैंड (IND vs END) को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज के शुरु होने से पहले ही एक खबर आ रही है कि सीरीज के लिए कप्तान में बदलाव हो सकता है। जिसके बाद से अब नए कप्तान के नाम के कयास लगने शुरु हो गए हैं।
रोहित का टेस्ट में वापसी करना मुश्किल
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज से रोहित ड्रॉप हो सकते हैं।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से रोहित का प्रदर्शन टेस्ट फॉर्मेट में काफी खराब रहा है। साथ ही यहां अब रोहित का टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करना मुश्किल है। जिस कारण उन्हें इस सीरीज से बाहर किया जा सकता है और इसके साथ ही मैनेजमेंट टेस्ट के लिए नए कप्तान की तलाश में है। रोहित के टेस्ट में हालिया प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की 5 पारियों में केवल 31 रन ही बनाए थे।
बुमराह नहीं होंगे कप्तान
अगर रोहित किसी भी स्थिती में टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ते हैं तो उसके बाद मैनेजमेंट के पास टेस्ट के सबसे बेहतर कप्तान के विकल्प के तौर पर टेस्ट के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह हैं। हालांकि उसके बाद भी उन्हें वर्कलोड के कारण कप्तान नहीं चुना जा सकता है। लेकिन वह टीम के उपकप्तान बने रहेंगे।
ये खिलाड़ी होंगे Team India के कप्तान
बता दें टेस्ट के कप्तान के तौर पर यहां सबसे तेज शुभमन गिल का नाम चल रहा है। गिल को टेस्ट का अगला कप्तान माना जा रहा है। दरअसल रिपोर्ट है कि अभी हाल ही में इंग्लैंड के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए मैनेजमेंट शुभमन गिल को कप्तान बना सकती है। जोकि इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के उपप्तान भी थे।