Ishan Kishan: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक ईशान किशन (Ishan Kishan) काफी लंबे अरसे से इंडियन टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन आईपीएल में उन्होंने जैसे प्रदर्शन किया है उसके अनुसार सभी कयास लगा रहे थे कि इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना जा सकता है।
लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार वह इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई नहीं देंगे। बल्कि उनकी जगह दो अन्य विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया जाएगा। तो आइए जानते हैं वह दो खिलाड़ी हैं, जिन्हें मौका मिल सकता है।
इन दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को मिल सकता है मौका
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के साथ होने जा रही टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई भारतीय टीम में जिन दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका देने की प्लानिंग कर रही है वह कोई और नहीं बल्कि केएल राहुल और ऋषभ पंत हैं। हालांकि अभी तक ऑफीशियली इसका ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन यह दोनों खिलाड़ी लास्ट कुछ समय से लगातार इंडिया के लिए खेल रहे हैं और काफी अच्छा भी कर रहे हैं। इस वजह से इन्हें ही वापस से खेलते देखा जा सकता है।
जून के महीने में खेली जाएगी सीरीज
मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही टेस्ट सीरीज 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है और यह इंग्लैंड में खेली जाएगी। यह सीरीज 20 जून से शुरू होगी और इसका लास्ट मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा। जानकारी के अनुसार बीसीसीआई आधिकारिक तौर पर इसके लिए टीम का ऐलान आईपीएल के लास्ट विक में कर सकती है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
रोहित शर्मा (C), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, करुण नायर, साईं सुदर्शन, केएल राहुल, ऋषभ पंत (WK), ध्रुव जुरेल (WK), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया था। लेकिन कुछ ऐसी ही टीम का चयन किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. सरफराज खान ने मचाई अफरा-तफरी, गेंदबाजों की दिन में तारें दिखाते हुए जड़ा तिहरा शतक