Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत के 2 विकेटकीपर के नाम हुए तय, लिस्ट में नहीं है पंत-केएल का नाम

T20 World Cup 2026

भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) टूर्नामेंट खेला जाएगा। टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए अभी से ही टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक अच्छा पूल तैयार किया जा रहा है।

संभावनाएं हैं कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) अगले साल फरवरी और मार्च के महीने में खेला जाएगा। ऐसे में भारत के पास दो ऐसे विकेटकीपर इस वक्त मौजूद हैं जो पंत-केएल से काफी बेहतर माने जाते हैं। ये दो विकेटकीपर हैं जो टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में पंत और केएल राहुल की जगह ले सकते हैं। तो चलिए नज़र डालते हैं कि कौन हैं वो 2 विकेटकीपर।

T20 World Cup 2026 के लिए भारत के 2 विकेटकीपर के नाम हुए तय

T20 World Cup 2026

संजू सैमसन

भारत के बेहतरीन विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन को अक्सर ऋषभ पंत की मौजूदगी की वजह से नज़र अंदाज किया जाता रहा है। लेकिन मौजूदा वक्त में पंत का परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं है। ऐसे में उनकी जगह T20 World Cup 2026 में संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

संजू सैमसन मिडिल ऑर्डर में उतरकर बल्लेबाजी में बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं। उनके पास काबिलियत है कि वह किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं। संजू सैमसन भी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी जगह को पक्का कर सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में संजू सैमसन टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग करने के साथ-साथ ओपनर का रोल भी निभा सकते हैं।

प्रभसिमरन सिंह

प्रभसिमरन सिंह आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। प्रभसिमरन एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ साथ धांसू विकेटकीपर भी हैं। इस आईपीएल सीजन में भी उनका प्रदर्शन शानदरा रहा है। ऐसे में उन्हें भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए मौका दिया जा सकता है।

प्रभसिमरन सिंह आईपीएल 2025 में अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड (जिन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेला है) खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 11 मैचों में 437 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 91 रन रहा। इस पारी में उन्होंने 48 गेंदों का सामना किया और 6 चौके और 7 छक्के लगाए।

उन्होंने इस सीजन में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और पंजाब किंग्स के लिए एक महत्वपूर्ण बल्लेबाज साबित हुए हैं। वह टीम के लिए ओपनिंग करते हैं और तेज शुरुआत देने की क्षमता रखते हैं। प्रभसिमरन सिंह आईपीएल के इतिहास में 1000 रन पूरे करने वाले पहले अनकैप्ड बल्लेबाज भी बन गए हैं।

ये भी पढ़ें: 37 साल के बूढ़े खिलाड़ी ने किया कंफर्म, अगले 6 साल तक नहीं लेगा IPL से संन्यास

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!