Posted inक्रिकेट न्यूज़

एशिया कप के लिए IPL 2025 से मिले 21 प्लेयर्स के नाम, इन्ही में से 15 भारतीय खिलाड़ियों का होगा अब चयन

Team India

Asia Cup: आईपीएल 2025 के संस्करण में अब तक केवल 4 मुकाबले खेले गए है लेकिन उसके बावजूद इन 4 मुकाबलो के बाद इंडियन क्रिकेट टीम का एक विशाल टैलेंट पूल सामने आ गया है. जिसके बाद अब आईपीएल 2025 के संस्करण के बाद साल 2025 में होने वाले एशिया कप के लिए सेलेक्शन कमेटी के बाद 21 खिलाड़ियों के नाम शॉर्टलिस्ट हो गए है. जिसमें से सेलेक्शन कमेटी, हेड कोच और कप्तान के साथ विचार करके 15 खिलाड़ियों को एशिया कप जैसे मल्टी नेशन इवेंट में मौका देगी.

एशिया कप के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट में हुई इन स्टार्स की एंट्री

Team India

आईपीएल 2025 के सीजन में हुए अब तक 4 मुकाबलो के बाद ईशान किशन, शुभम दुबे, विग्नेश पुथूर, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम और क्रुणाल पांड्या की एंट्री हो गई है. इससे पहले हुए टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच हुए 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए जो खिलाड़ी टीम स्क्वॉड में मौजूद थे वो तो एशिया कप के लिए स्कीम ऑफ़ थिंग्स का हिस्सा है ही.

एशिया कप में सूर्या होंगे टीम इंडिया के कप्तान

टीम इंडिया के लिए बीते कुछ समय से टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव निभा रहे है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव अगर आईपीएल 2025 के सीजन में बुरी तरह से फ्लॉप नहीं होते है तो यह लगभग तय है कि एशिया कप 2025 में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी.

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

डिस्क्लेमर: बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने अब तक एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन नहीं किया है. ऐसे में हमने जिस टीम स्क्वॉड का चयन किया है वो केवल अनुमान पर आधारित है.

यह भी पढ़े: BCCI ने खोज लिया टीम इंडिया का ODI कैप्टन, गिल-हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी संभलेगा अब जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!