Asia Cup 2025 – एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और अब फैंस के बीच सबसे ज्यादा चर्चा टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स और टूर्नामेंट के ताज़ा प्रोमो ने मिलकर एक बड़ी खबर पक्की कर दी है। बता दे इस बार टीम इंडिया में 4 बड़े नाम लगभग तय हैं, जिनमें 3 खिलाड़ी मुंबई इंडियंस (MI) से और 1 खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स (RR) से होंगे।
साथ ही इन 4 नामों का एशिया कप के आधिकारिक प्रोमो में दिखना इस बात का साफ संकेत है कि ये टूर्नामेंट में खेलते नज़र आएंगे। कौन है ये 4 नाम आइये जानते है।
सूर्या, हार्दिक, बुमराह MI के 3 धुरंधर
सूर्यकुमार यादव – दरअसल, इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है सूर्यकुमार यादव का, जिन्हें मौजूदा समय का सबसे खतरनाक T20 बल्लेबाज माना जाता है। क्यूंकि उनका आक्रामक अंदाज टीम इंडिया को पावरप्ले में तेज शुरुआत देता है और मिडिल ओवर्स में रनगति बनाए रखने में मदद करता है। याद दिला दे सूर्यकुमार अब तक अपने T20 करियर में 8000 से ज्यादा रन बना चुके हैं और कई मौकों पर अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता दिखा चुके हैं।
Also Read – एशिया कप 2025 से शुभमन गिल आउट! टीम इंडिया को मिला 31 साल का नया उपकप्तान
हार्दिक पांड्या – वहीं दूसरा नाम है हार्दिक पांड्या का है, जो बल्ले और गेंद दोनों से टीम इंडिया के लिए गेम चेंजर साबित होते हैं। हार्दिक T20 फॉर्मेट के एशिया कप (Asia Cup) इतिहास में सबसे सफल भारतीय गेंदबाजों में शामिल हैं। दरअसल, उन्होंने 2016 से 2022 के बीच खेले गए 8 मैचों में 11 विकेट लिए हैं और एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उनके पास इस फॉर्मेट में एशिया कप के नंबर-वन गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका है।
जसप्रीत बुमराह – तीसरा MI स्टार हैं जसप्रीत बुमराह है। बता दे टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी के सबसे भरोसेमंद हथियार। जसप्रीत बुमराह नई गेंद से शुरुआती विकेट दिलाने के साथ-साथ डेथ ओवर्स में अपनी सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों को पस्त करने में माहिर हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में जरूर खिलाया जाएगा और उसके बाद उन्हें अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।
यशस्वी जायसवाल RR का स्टार
यशस्वी जायसवाल – वहीं चौथा नाम आता है राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल का। याद दिला दे यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 118 रनों की दमदार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने अपने शतक के 82 रन स्क्वॉयर साइड एरिया से बनाए। जो अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है। साथ ही पिछले कुछ महीनों में उनकी बल्लेबाजी में जो आत्मविश्वास और निरंतरता आई है, उससे साफ है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के टी20 फॉर्मेट में वे टीम को विस्फोटक शुरुआत दिला सकते हैं।
तय माने जा रहे हैं ये चारों खिलाडी
दरअसल, इन चारों खिलाड़ियों — सूर्या, हार्दिक, बुमराह और जायसवाल — के नाम का एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के आधिकारिक प्रोमो में आना एक बड़ा संकेत है। BCCI आमतौर पर प्रोमो में उन्हीं खिलाड़ियों को दिखाता है जो टीम इंडिया का हिस्सा बनने के लिए लगभग फाइनल होते हैं। इसके अलावा, इन चारों के हालिया प्रदर्शन और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए चयनकर्ताओं के लिए इन्हें नजरअंदाज करना मुश्किल होगा।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तारीखें
बता दे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। वहीं मैच दुबई और अबू धाबी में होंगे और इस बार टूर्नामेंट का फॉर्मेट टी20 होगा, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है।
Also Read – ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए BCCI ने किया टीम इंडिया का अधिकारिक ऐलान, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका