Asia Cup: एशिया कप 2025 का ऐलान हो गया है। इसको लेकर अब सभी टीम तैयारी में जुट गई हैं, वहीं भारतीय क्रिकेट टीम भी एशिया कप 2025 को लेकर तैयारी में लग गई है। डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया इस बार भी एशिया कप के खिताब को अपने नाम करना चाहेगी।
बता दें, इस बार Asia Cup T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। आने वाले टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए एशिया कप को T20 फॉर्मेट में रखा गया है। वहीं, एशिया कप के लिए टीम के चयन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम में मुंबई इंडियंस के चार धाकड़ खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। यह चार धाकड़ खिलाड़ी टीम में शामिल हो सकते हैं। खबरों की मानें तो चयनकर्ताओं ने इन नामों पर हामी भी भर दी है।
ये हैं वो चार खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव
सूची में सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का। बता दें, सूर्यकुमार यादव रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया के T20 कप्तान बनाए गए हैं। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्य का Asia Cup में खेलना बिल्कुल तय है। आपको बता दें, सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई अहम पारियां खेली हैं।
हार्दिक पांड्या
इस सूची में अगला नाम आता है मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का। हार्दिक पांड्या Asia Cup 2025 में टीम के हिस्सा होंगे। खबरों के मुताबिक, वह लगभग सभी मुकाबले खेलते हुए नजर भी आएंगे। गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के इस वक्त के सबसे खतरनाक ऑलराउंडरों में से एक हैं। ऐसे में जब टीम इस बड़े मुकाबले में जा रही है तो दुबई के मैदान में हार्दिक गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों से ही विरोधी टीम को पस्त करेंगे।
जसप्रीत बुमराह
सूची में अगला नाम आता है टीम इंडिया के सबसे धाकड़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का। जसप्रीत बुमराह इस वक्त विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं। बता दें, जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में खेलते हैं और उनका एशिया कप में जाना लगभग पूरी तरह से तय है। इंग्लैंड दौरे पर भी जसप्रीत बुमराह टीम में शामिल थे, हालांकि उन्होंने मात्र तीन ही मुकाबले खेले थे। ऐसे में शॉर्ट फॉर्म क्रिकेट में बुमराह का नाम लगभग तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट की छुट्टी, सूर्या-ईशान की वापसी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
तिलक वर्मा
सूची में अगला नाम आता है मुंबई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा का। तिलक वर्मा का भी Asia Cup में जाना लगभग तय है। बता दें, तिलक वर्मा फिलहाल T20 टीम का हिस्सा हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हुई T20 सीरीज में भी तिलक टीम के साथ थे। ऐसे में यह लगभग मानकर चला जा रहा है कि तिलक वर्मा Asia Cup के स्क्वाड में शामिल हो सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एशिया कप की प्लेइंग इलेवन के भी भावी उम्मीदवार हैं।
ये भी पढ़ें: रोहित को ODI में भी संन्यास दिलाने की तैयारी कर चुके कोच गंभीर, उन्होंने खुद खोज लिया भारत का नया वनडे कप्तान