चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें सीजन का आगाज कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है. इसके लिए सभी टीमें जोर शोर से तैयारी में लगी हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी लगभग 8 सालों के बाद खेली जा रही है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में किया जायेगा.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगभग सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. हालाँकि पाकिस्तान ने अभी अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है, लेकिन वो भी 12 फरवरी के पहले अपने दल का ऐलान कर देंगे. तो चलिए जानते हैं कि इस बार किस टीम ने किन खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान बनाया है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी जबकि इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जायेगा.
Champions Trophy 2025 में ये होंगे सभी टीमों के कप्तान और उपकप्तान
इंडिया– चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है.
ऑस्ट्रेलिया– ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पैट कमिंस को अपना कप्तान बनाया है जबकि स्टीव स्मिथ स्मिथ उनके उपकप्तान हो सकते है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार कमिंस की कप्तानी में 2009 के बाद से पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.
इंग्लैंड– इंग्लैंड ने चैम्पिनस ट्रॉफी के लिए जोस बटलर को कप्तान नियुक्त किया है जबकि हैरी ब्रूक उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते है.
न्यूज़ीलैंड– न्यूज़ीलैंड की टीम में इस बार बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने इस बार केन विलियम्सन की जगह पर मिचेल सैंटनर को कप्तान बनाया है जबकि टॉम लाथम को उपकप्तान बनाया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका– साउथ अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तेम्बा बावुमा के ऊपर ही भरोसा कायम रखा है जबकि एडन मार्करम को उपकप्तान बनाया जा सकता है.
बांग्लादेश– बांग्लादेश ने नजमुल हसन शान्तो को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कप्तान घोषित किया है जबकि मेंहिंदी हसन मिराज को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
अफ़ग़ानिस्तान– अफ़ग़ानिस्तान ने हस्मतुल्लाह शाहिदी के ऊपर ही भरोसा कायम रखते हुए उन्हें कप्तान बनाया है जबकि रहमत शाह को उपकप्तान बनाया गया है.
पाकिस्तान– पाकिस्तान ने फ़िलहाल अपना स्क्वाड जारी नहीं किया है लेकिन मोहम्मद रिज़वान उनके कप्तान हो सकते हैं जबकि सलमान अली आघा को उपकप्तान सकता है.