Punjab Kings: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में कई बड़े स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. आईपीएल 2025 ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ियों के साथ- साथ ग्लेंन मैक्सवेल समेत मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) जैसे स्टार विदेशी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है.
ऐसे में मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के लिए टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर को प्रदान कर सकती है वहीं उप- कप्तानी की जिम्मेदारी इस खिलाड़ियों को मिल सकती है.
श्रेयस अय्यर बनेंगे पंजाब किंग्स के कप्तान
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ की राशि देकर अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया है. जिस कारण से अब श्रेयस अय्यर को लेकर यह तय माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के सीजन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ही पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
ग्लेन मैक्सवेल को मिल सकती है उप- कप्तानी की जिम्मेदारी
पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) पर एक बार फिर से दांव खेला है. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि इस बार पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ग्लेन मैक्सवेल को फ्रेंचाइजी की उप- कप्तानी की जिम्मेदारी सौप सकती है. इससे पहले ग्लेंन मैक्सवेल ने साल 2016 के सीजन के दौरान पंजाब किंग्स की कप्तानी की भी जिम्मेदारी निभाई है.
IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स की बेस्ट प्लेइंग 11
प्रभसिमरन सिंह, मार्कस स्टोइनिस, नेहाल वढ़ेरा, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसेन, हरप्रीत बरार, लौकी फेर्गुसन, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल
नोट: पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने अब तक टीम के कप्तान और उप- कप्तान के रूप में किसी भी खिलाड़ी के नाम का ऐलान नहीं किया है. जिसके बाद अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि श्रेयस अय्यर को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है. वहीं ग्लेन मैक्सवेल को उप- कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है.