Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, ये 4 खिलाड़ियों को कमान

Names of captain and vice-captain of Team India for Sri Lanka ODI and T20 series revealed, these 4 players will be given command

Team India: इंडियन क्रिकेट टीम का इंग्लैंड दौरा जैसे ही समाप्त होगा, वैसे ही उसके सामने एक नया सफ़र शुरू होने की तैयारी है। पहले यह तय था कि अगस्त में टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने थे। लेकिन हाल ही में इस दौरे को सितंबर 2026 तक स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में अब टीम इंडिया का नया डेस्टिनेशन बन सकता है—श्रीलंका।

भारत-श्रीलंका सीरीज की बन रही है जमीन

श्रीलंका वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, ये 4 खिलाड़ियों को कमान 1

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के बीच बातचीत जारी है और अगर सब कुछ योजना के मुताबिक चला, तो अगस्त के महीने में भारत श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI और तीन टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल सकता है। बता दे यह श्रृंखला लंका प्रीमियर लीग (LPL) के स्थगित होने के कारण संभव हो पाई है, क्योंकि अब श्रीलंकाई खिलाड़ी भी अगस्त में उपलब्ध रहेंगे।

गिल और अय्यर हो सकते वनडे टीम के कप्तान और उपकप्तान  

दरअसल, वनडे सीरीज के लिए खबरें हैं कि टीम इंडिया की अगुवाई शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। गिल इस वक्त टेस्ट टीम के कप्तान हैं और उनके नेतृत्व में टीम ने कई अच्छे प्रदर्शन किए हैं। उन्हें आगामी वनडे विश्व कप 2027 को ध्यान में रखते हुए इस फॉर्मेट में भी आजमाया जा सकता है।

वहीं उपकप्तान के रूप में  श्रेयस अय्यर का नाम सामने आ रहा है। बता दे  श्रेयस अय्यर भी इस वक़्त अच्छे फॉर्म में चल रहे है। 

सूर्या टी 20 में कप्तान, तो ये खिलाड़ी उपकप्तान

टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है। सूर्यकुमार पिछले कुछ महीनों में भारत के सबसे विस्फोटक टी 20 बल्लेबाजों में शुमार हुए हैं। युवा जोश और आक्रामक सोच को देखते हुए उन्हें यह बड़ा मौका मिल सकता है।

टी20 टीम के उपकप्तान के तौर पर वापसी कर सकते हैं  शुभमन गिल। शुभमन गिल अब पूरी तरह फिट हैं और T20 में उन्होंने 2022 में कप्तानी का अनुभव भी लिया था। विकेटकीपिंग, बल्लेबाजी और नेतृत्व—तीनों क्षेत्रों में उनका अनुभव टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

पिछली सीरीज का इतिहास और आगे की उम्मीद

भारत और श्रीलंका के बीच पिछली बार वनडे और टी20 सीरीज साल 2024 में खेली गई थी। तब भारत ने टी20 सीरीज में जीत दर्ज की थी, लेकिन वनडे सीरीज श्रीलंका के नाम रही थी। उस समय भारतीय टीम के कोच के रूप में गौतम गंभीर ने अपनी शुरुआत की थी।

फिलहाल श्रीलंकाई टीम बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रही है और अगर भारत-श्रीलंका सीरीज होती है, तो यह दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम सीरीज बन सकती है।

श्रीलंका ODI सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम

शुभमन गिल (कप्तान), साईं सुदर्शन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, नितीश रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती।

श्रीलंका टी 20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), साईं सुदर्शन, विराट कोहली, शुभमन गिल (उप कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, नितीश रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती।

नोट: भारत और श्रीलंका के बीच होने जा रही वनडे और टी 20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।

Also Read: वनडे कप्तान के पद से भी कटा रोहित शर्मा का पत्ता, केएल-अय्यर नहीं इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!