India: टीम इंडिया (India) को इस साल बांग्लादेश का दौरा करना है. बांग्लादेश और भारत के बीच वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाएंगे. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया इस बार नए कप्तान और उपकप्तान के साथ उतर सकती है. 2027 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम अभी से ही लीडरशिप के विकल्पों की तैयारी में लगी हुई है, जिसके चलते बांग्लादेश के खिलाफ गौतम गंभीर के चहेतों को कप्तान और उपकप्तान बनाया जा सकता है.
हार्दिक पांड्या कर सकते हैं बांग्लादेश के खिलाफ कप्तानी
आपको बता दें, कि कुछ समय पहले मीडिया ख़बरें आयी थी कि गौतम गंभीर हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का कप्तान बनाना कहते है और अब इस सीरीज में रोहित शर्मा को इंग्लैंड के लम्बे टेस्ट दौरे के बाद आराम दिया जा सकता है इसलिए हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिख सकते है.
हार्दिक इसके पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके है और उसमें टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था जिसके चलते उन्हें एक बार फिर से इस सीरीज के लिए कप्तानी दी जा सकती है. हार्दिक ने वनडे में जितने भी मैचों में कप्तानी की है उसमें टीम इंडिया को जीत ही मिली है. हार्दिक पांड्या इस समय बहुत अच्छी फॉर्म में भी चल रहे है जिसके चलते अब उन्हें एक बार फिर से लीडरशिप रोल में वापसी करायी जा सकती है.
यशस्वी को बनाया जा सकता हैं India का उपकप्तान
वहीँ बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया जा सकता है. यशस्वी की वनडे में जगह भी पक्की नहीं है लेकिन इस सीरीज में टीम इंडिया के वनडे के दोनों ओपनर्स को आराम दिया जा सकता है जिसके चलते यशस्वी को मौका मिल सकता है. यशस्वी को न सिर्फ टीम में मौका मिल सकता है बल्कि उन्हें उपकप्तान भी बनाया जा सकता है.
जायसवाल का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए हैं शानदार
गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के साथ हुई मीटिंग में यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान बनाने की बात कही थी. यशस्वी ने जब से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है तब से ही वो काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है इसलिए अब उन्हें वनडे में मौका दिया जा सकता है.
Also Read: IPL के बाद टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान, एशिया कप 2025 में भाग लेने के साथ खेलेगी कुल 39 मुकाबले