India vs Bangladesh ODI Series: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की समाप्ति के बाद टीम इंडिया (Team India) को अपनी पहले वनडे सीरीज बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेलनी है। यह वनडे सीरीज बांग्लादेश में खेली जाएगी।
इस सीरीज में कौन दो खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी करते दिखाई देंगे उनके नाम काफी हद तक साफ हो गए हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर बांग्लादेश वनडे सीरीज में इंडियन टीम की कमान किन दो खिलाड़ियों के हाथ में रहने वाली है।
अगस्त में होगी ये सीरीज
बता दें कि बांग्लादेश वनडे सीरीज अगस्त में खेली जाएगी। बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया बांग्लादेशी टीम के साथ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। मगर रिपोर्ट की मानें तो इसमें टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) संभाल सकते हैं।
रोहित और गिल कर सकते हैं कप्तानी
मालूम हो कि रोहित शर्मा हाल ही में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर आ रहे हैं। वहीं उस दौरान शुभमन गिल टीम के उपकप्तान रहे थे। ऐसे में इन्हीं दोनों खिलाड़ियों को बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए भी जिम्मेदारी दी जा सकती है। रोहित कप्तान का पद वहीं शुभमन उपकप्तान का पद संभाल सकते हैं।
लास्ट वनडे सीरीज में मिली थी हार
ज्ञात हो कि अंतिम बार जब टीम इंडिया बांग्लादेश देश दौरे पर कोई वनडे सीरीज खेली थी तो उसे उसमें हार का सामना करना पड़ा था। भारत और बांग्लादेश के बीच अंतिम वनडे सीरीज बांग्लादेश में साल 2022 में खेली गई थी। उस सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। उस दौरान भी टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ही संभाल रहे थे।
बताते चलें कि भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 42 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 33 में भारतीय टीम को जीत मिली है। वहीं 8 में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान का खिलाड़ी बना दूसरा उन्मुक्त चंद, अपना देश को धोखा देकर जिम्बाब्वे के लिए खेलने का किया फैसला