Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी जैसे-जैसे नजदीग आ रहा है, वैसे-वैसे फैंस के बीच इसे लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है। फैंस इस आईसीसी टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के कप्तान और उपकप्तान के नाम सूत्रों के हवाले से सामने आ रहे हैं। जिसमें गौतम गंभीर के 2 पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में की अगुवाई मिल सकती है।
Champions Trophy में ये खिलाड़ी बन सकते हैं टीम के कप्तान
बता दें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगभग सभी टीमों की घोषणा हो चुकी है। लेकिन अभी तक टीम इंडिया की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन टीम के कप्तान को लेकर लगाताकर खबर आ रही है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में टीम की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं।
रोहित के खराब फॉर्म के चलते बहुत सी मीडिया रिपोर्ट में रोहित के संन्साय और ड्रॉप होने की खबर आ रही थी लेकिन इन सबके बीच अब रिपोर्ट आ रही है कि रोहित ही इस टूर्नामेंट के लिए भारत की अगुवाई करते नजर आएंगे। बता दें रोहित अपने हालिया फॉर्म के कारण ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा।
बुमराह नहीं बल्कि ये खिलाड़ी होंगे टीम के उपकप्तान
टीम इंडिया के उपकप्तान के तौर पर शुभमन गिल का नाम सबसे आगे चल रहा है। बता दें टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल चल रहे हैं जिस कारण उन्हें टीम का उपकप्तान नही बनाया जा सकता है। रिपोर्ट ये भी है कि बुमराह शायद ग्रुप स्टेज के मैच भी मिस करें जिस कारण टीम के उपकप्तान के तौर पर उन्हें नहीं चुना जा सकता।
पहले भी रहे लीडरशिप टीम का हिस्सा
बुमराह के अलावा टीम के उपकप्तान के तौर पर शुभमन से अच्छा दूसरा विकल्प नहीं है। रिपोर्ट्स है कि शुभमन ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के उपकप्तान बन सकते हैं। गिल पहले भी लीडरशिप टीम का हिस्सा रह चुके हैं। गिल इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में टीम के उपकप्तान रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 में टीम के लिए कप्तानी भी की है।