Asian Games: इस समय भारतीय वनडे और टेस्ट टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभाल रहे हैं और टी20 टीम की अगुआई सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कर रहे हैं। लेकिन साल 2026 में होने जा रहे एशियन गेम्स (Asian Games) में भारत की कमान दो अन्य युवा खिलाड़ी संभालते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि 2026 एशियन गेम्स (Asian Games 2026) में इंडियन टीम का प्रतिनिधित्व कौन दो खिलाड़ी कर सकते हैं।
कप्तानी की रेस से बाहर
हो सकते हैं रोहित-सूर्या

दरअसल, बीसीसीआई ने लास्ट टाइम साल 2023 एशियन गेम्स के लिए भी जूनियर टीम का चयन किया था और उन्हें लीड करने की जिम्मेदारी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को सौंपी थी। ऐसे में काफी आसार हैं कि इस बार भी बोर्ड किन्हीं दो युवा खिलाड़ियों को कप्तान बना सकती है। ऐसे में भारत के दो सबसे बड़े क्रिकेटिंग लीजेंड रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव कप्तानी के रेस से पूरी तरह से बाहर हैं।
इन दो खिलाड़ियों को मिल सकती है टीम की कमान
2026 एशियन गेम्स (Asian Games 2026) में जो दो खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई करते नजर आ सकते हैं उनमें रियान पराग (Riyan Parag) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) का नाम शामिल है। बीसीसीआई रियान को कप्तान का पद सौंप सकती है। वहीं रिंकू उपकप्तान का पद संभालते नजर आ सकते हैं।
ज्ञात ही कि रियान के पास आईपीएल में कप्तानी करने के साथ ही साथ घरेलू क्रिकेट में भी कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव हो गया है। ऐसे में वह अपनी कप्तान में भारत को एक और मैडल जीता सकते हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारत ने जीता था गोल्ड
इंडियन टीम ने चीन, हांग्जो में हुए 2023 एशियाई खेल में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में गोल्ड मैडल पर कब्ज़ा किया था। भारतीय क्रिकेट टीम ने फाइनल मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान टीम से टक्कर ली थी। ऐसे में देखना होगा कि इस बार टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहेगा। इंडियन टीम एक बार फिर गोल्ड पर कब्ज़ा कर सकेगी या फिर किसी टीम के हाथों हार का स्वाद चख बाहर हो जाएगी।
सितम्बर से अक्टूबर के बीच में होगा टूर्नामेंट
बताते चलें कि 2026 एशियन गेम्स (Asian Games 2026) की शुरुआत शनिवार 19 सितम्बर, 2026 को होगी और इसका समापन रविवार 4 अक्टूबर को होगा। इस एशियन गेम्स में 41 के करीब गेम खेले जाएंगे और इनमें 15,000 एथलीट हिस्सा लेंगे। इस बार का एशियन गेम्स जापान में आयोजित किया जाएगा।
2023 एशियन गेम्स में इन खिलाड़ियों को मिला था मौका
2023 एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान और अर्शदीप सिंह खेलते दिखाई दिए थे।
हालांकि इस बार की टीम इससे काफी बदली हुई हो सकती है। चूंकि इस समय इनमें से कई खिलाड़ी भारत के स्टार खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं और वह हमेशा सीनियर टीम का हिस्सा रहते हैं। इस वजह से अन्य युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: RCB vs CSK, MATCH PREVIEW IN HINDI: एक बार फिर से हारने को तैयार हैं ये टीम, चिन्नास्वामी पर 200 नहीं बनेगा इतना स्कोर