INDIA

INDIA: भारतीय टीम (TEAM INDIA) इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है जिसमें चौथा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है। भारतीय टीम को इस टेस्ट को जीतने के लिए 213 रनों की जरूरत है।

भारतीय टीम को इस सीरीज के बाद इंग्लैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलना है। फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम को अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़यों के साथ इंग्लैंड के सामने उतरेगी। इस सीरीज के लिए भारत की टीम जानते हैं-

ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान

Shubman Gill

ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के बाद भारतीय टीम को अगले साल की शुरुआत में सीरीज खेलना है। जिसके लिए युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तान बनाया जा सकता है। दरअसल इस सीरीज में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। जिस कारण मैनेजमेंट यह फैसला ले सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है। गिल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का उपकप्तान बनाया गया था। उन्हें टी20 सीरीज में कप्तानी सौंपी गई थी। जिस कारण यह संभावना  जताई जा रही है।

ये खिलाड़ी होगा टीम का नया उपकप्तान!

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को बनाया जा सकता है। बता दें कि केएल राहुल ने टीम के  इंटरनेशनल मंच पर कप्तानी की है। उनहोंने 2022-23 में इंडिया का बतौर कप्तान 12 बार प्रतिनिधित्व किया है। जिसमें राहुल ने टीम को 8 बार जीत दिलाई और केवल 4 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

इंग्लैड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए INDIA का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर और उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हर्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा।

Disclaimer: भारत को 6 फरवरी से इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है जिसके लिए यह संभावित टीम है। इसे लेखक ने अपनी सोच के आधार पर बनाया है। बता दें बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई भी जल्द ही भारतीय टीम का भी ऐलान कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट इस भारतीय खिलाड़ी का होगा अंतिम, फिर हमेशा के लिए कर सकता संन्यास का ऐलान