England

England: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के समाप्त होने के बाद 22 जनवरी से 02 फरवरी के बीच में 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.

रिपोर्ट्स यह है कि सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड (England) टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के अंदर नए कप्तान और उप- कप्तान की नियुक्ति कर सकते है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड टी20 सीरीज में इन दो दिग्गज खिलाड़ियों को जिम्मेदारी प्रदान कर सकते है.

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए जल्द होगा टीम इंडिया का ऐलान

England

इंग्लैंड (England) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलियाई दौरे के समाप्त होने के बाद 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. नवंबर में हुए साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया ने टी20 फॉर्मेट में कोई मुकाबला नहीं खेला है. ऐसे में अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए एक युवा टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. जिसमें बोर्ड कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को रेस्ट प्रदान करने का फैसला कर सकती है.

कप्तान और उप- कप्तान के रूप में इन खिलाड़ियों को मिलेगी जिम्मेदारी

टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है. रिपोर्ट्स यह है कि सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मिल सकती है. वहीं टीम के उप- कप्तान के रूप में चयन समिति संजू सैमसन (Sanju Samson) को जिम्मेदारी सौंप सकती है.

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड

अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्थी, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, विजय कुमार वयस्क और जितेश शर्मा

डिस्क्लेमर: इंडिया और इंग्लैंड के बीच में होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने अजीत अगरकर की अगुवाई में टीम स्क्वॉड का चयन नहीं किया है. ऐसे में हमने ऊपर जिस टीम स्क्वॉड का चयन किया है वो केवल अनुमान पर ही आधारित है.

यह भी पढ़े: साल 2025 की शुरूआत में ही फैंस को झटका दे सकते वर्ल्ड क्रिकेट के ये 6 स्टार खिलाड़ी, कर सकते संन्यास का ऐलान