Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

RCB के कप्तान-उपकप्तान के नाम आए सामने, टीम मैनेजमेंट इन 2 खिलाड़ियों को जिम्मेदारी सौपने को तैयार

Names of RCB's captain and vice-captain revealed, team management is ready to hand over responsibility to these 2 players

RCB: आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है। लेकिन आईपीएल 2025 में वह अपनी पहली ट्रॉफी जीत सकती है। चूंकि इस सीजन के लिए उसने एक से एक धुंआधार खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

साथ ही इस सीजन दो नए खिलाड़ी इस टीम को लीड करने वाले हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर आरसीबी (RCB) के नए कप्तान-उपकप्तान कौन हो सकते हैं।

ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं RCB को लीड

virat kohli and rajat patidar

दरअसल, आईपीएल 2022 से 24 तक आरसीबी (RCB) को लीड करने की जिम्मेदारी फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे थे। लेकिन आईपीएल 2025 सीजन में वह इस टीम का हिस्सा नहीं है। आईपीएल सीजन 18 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था और ऑक्शन के दौरान उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

ऐसे में इस सीजन इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी दो अलग खिलाड़ी संभालते दिखाई देने वाले हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार आरसीबी (RCB) को लीड करने की जिम्मेदारी विराट कोहली और रजत पाटीदार संभालने वाले हैं। चूंकि दोनों का रिकॉर्ड काफी दमदार रहा है।

विराट और पाटीदार जीता सकते हैं पहली ट्रॉफी

बता दें कि विराट कोहली पहले भी इस टीम को लीड कर चुके हैं और वह एक बार फिर इस टीम की अगुवाई कर सकते हैं। इसके अलावा इस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी रजत पाटीदार संभाल सकते हैं। मौजूदा जानकारी के अनुसार रजत पाटीदार को उपकप्तान का पद दिया जा सकता है। चूंकि इस समय रजत पाटीदार घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छी कप्तानी कर रहे हैं।

घरेलू क्रिकेट में आग लगा रहे हैं रजत पाटीदार

मालूम हो कि रजत पाटीदार इस समय सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में मध्य प्रदर्शन की कप्तानी करते दिखाई दे रहे हैं और उनकी कप्तानी में उनकी टीम ने बड़े ही आसानी से फाइनल तक का सफर तय कर लिया है। इस वजह से उन्हें उपकप्तान बनाया जा सकता है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं।

नोट : आरसीबी मैनेजमेन्ट ने अभी आधिकारिक तौर पर कप्तान-उपकप्तान का ऐलान नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन्हीं दोनों को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: इमाद वसीम के बाद इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने भी किया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया का था सबसे बड़ा दुश्मन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!