IND vs ENG

IND vs ENG: भारतीय टीम को अगले साल की शुरुआत में ही इंग्लैंड से भिड़ना है। भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम को इंग्लैंड के साथ 3 वनडे मैच खेलना है। भारतीय टीम ने इससे पहले अगस्त में श्रीलंका के साथ वनडे सीरीज खेला था। उसके बाद भारत अब सीधा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड से भिड़ेगी। इस सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को वापसी का मौका मिल सकता है।

शमी-अय्यर-ईशान की वापसी

फरवरी में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ खिलाड़ियों को वापसी का मौका मिल सकता है। लंबे समय से बाहर चल रहे खिलाड़ी ईशान किशन, मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर इस सीरीज में खेले दिखाई दे सकते हैं। ईशान और शमी पिछले लगभग 1 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं। वहीं अय्यर इससे पहले श्रीलंका सीरीज में खेलते नजर आए थे।

यशस्वी को मिलेगा डेब्यू का मौका?

इंग्लैंड ODI सीरीज खेलेंगे के लिए ये 15 भारतीय खिलाड़ियों के नाम आ रहे सामने! शमी-अय्यर-ईशान जैसे खिलाड़ियों की वापसी, तो जायसवाल का डेब्यू 1

वहीं टेस्ट क्रिकेट में तहला मचाने वाले यशस्वी जायसवाल को इस सीरीज से वनडे क्रिकेट में भी डेब्यू मिल सकता है। इस सीरीज में टीम जायसवाल को मौका देना चाहेगी। जायसावल केटेस्ट फॉर्म को देखते हुए सेलेक्टर्स ऐसा कर सकते हैं। बता दें कि जायसवाल ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर लिया है। अपने छोटे से इंटरनेशल करियर में ही जायसवाल ने पूरी दुनिया में अपना नाम और कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। जायसवाल 2024 में सबसे ज्यादा छक्के मारने की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने इस साल 22 मैचों में 51 छक्के जड़े हैं।

IND vs ENG सीरीज के लिए INDIA की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

Disclaimer: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए यह टीम लेखक की राय है। अभी तक दोनों टीमों में से किसी ने भी टीम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि जल्द ही इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो सकता है।  

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. इंग्लैंड के बल्लेबाज का तूफान, रचा ऐसा इतिहास कि 151 गेंद पर जड़ डाले ताबड़तोड़ 224 रन पारी