चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): साल 2017 में इंग्लैंड की मेजबानी में आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) खेला गया था। जिसमें पाकिस्तान टीम ने भारत को फाइनल में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। जबकि अब साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी फिर से खेला जा रहा है।
इस बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। लेकिन भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। जिसके चलते आज हम बात करेंगे कि, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम इंडिया के किन 15 खिलाड़ियों को दुबई जाने का मौका मिल सकता है।
Champions Trophy में होंगे रोहित शर्मा कप्तान
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जबकि रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने जून 2024 में इतिहास रचा था और टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने में सफल रही थी।
जिसके चलते अब टीम इंडिया की कप्तानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में भी रोहित शर्मा ही कप्तानी करेंगे। बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के कप्तान का ऐलान काफी पहले ही कर दिया था।
कोहली-बुमराह और पंत सभी मौका मिलना तय है!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को अपने सभी मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलने हैं। जबकि इस बार भी चैंपियंस ट्रॉफी में कई सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं। जिसके चलते चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
जबकि इसके अलावा टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी मौका मिल सकता है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में युवा खिलाड़ियों के रूप में रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर और नितीश रेड्डी को मौका मिल सकता है।
Champions Trophy के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।