India vs Bangladesh T20 Series: सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या जैसे स्टार खिलाड़ियों की अगवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के टीम के साथ तीन T20 मैचों की सीरीज खेली थी और इस दौरान उसे 3-0 से बेहद ही शानदार जीत हासिल हुई थी।
लेकिन भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रहे अगली टी20 सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है और कप्तानी की जिम्मेदारी दो अन्य खिलाड़ी संभाल सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर आगामी बांग्लादेश टी20 सीरीज में किन 15 खिलाड़ियों को खेलते देखा जा सकता है।
एक बार फिर बांग्लादेश से टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ अगली टी20 सीरीज अगले साल अगस्त के महीने में खेलनी है, जो कि बांग्लादेश में खेली जाएगी। भारतीय टीम को अगले साल बांग्लादेश दौरे पर जाना है, जहां वह तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस दौरान टी20 सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल और संजू सैमसन संभाल सकते हैं।
गिल और संजू को मिल सकती है जिम्मेदारी
मालूम हो कि बीसीसीआई ने हाल ही में शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट टीम का उपकप्तान नियुक्त किया है। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की गैर मौजूदगी में वह कप्तानी का जिम्मा संभाल सकते हैं। वहीं उपकप्तान का पद संजू सैमसन को दिया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने अपने अंतिम को टी20 मुकाबलों में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था और अभी उनकी उम्र भी काफी कम है।
इस वजह से फ्यूचर को देखते हुए बीसीसीआई इन दो खिलाड़ियों को जिम्मेदारी सौंप सकती है। इस सीरीज में कई स्टार खिलाड़ी भी खेलते दिखाई दे सकते हैं, जिन्होंने आईपीएल और डोमेस्टिक क्रिकेट में काफी कमाल किया है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रियान पराग, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मयंक यादव, और उमरान मलिक।
नोट – बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर अभी बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी टीम का चयन किया जा सकता है।