Names of these 2 Indian players are in Gautam Gambhir's 'BAD BOOK', they will never give a chance in their coaching career

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच है. हालाँकि उनकी कोचिंग के दौरान उन पर खिलाड़ियों के साथ भेदभाव के आरोप लग रहे है. उन पर अपनी पूर्व आईपीएल टीम केकेआर के खिलाड़ियों को ख़राब प्रदर्शन के बावजूद भी बैक किया जा रहा है जबकि कई ऐसे खिलाड़ी है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है फिर भी उनको टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है.

गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है फिर भी वो अपने मनपसंद खिलाड़ियों को मौका दे रहे है. टीम इंडिया गौतम गंभीर की कोचिंग में अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने में कामयाब हुई है. उसके अलावा उनकी कोचिंग में टीम इंडिया को सभी सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है जिसमें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने घर पर 0-3 से करारी हार भी शामिल है.

Gautam Gambhir नहीं दे रहे ऋतुराज और ईश्वरन को मौका

गौतम गंभीर की ‘BAD BOOK’ में हैं इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का नाम, अपने कोचिंग करियर में कभी नहीं देंगे मौका 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और घरेलू क्रिकेट में रनों का अम्बार लगाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन है. इन दोनों खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उनको टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है. ऋतुराज को टीम इंडिया के लिए भी कुछ मौके मिले थे और उसमें उनका प्रदर्शन अच्छा था लेकिन फिर भी उनको टीम से ड्राप कर दिया गया है.

ऋतुराज और अभिमन्यु को इंडिया ए में मौका दे दिया जाता है ताकि लोगों को ये न लगें कि उनको मौका नहीं दिया जा रहा है. ऋतुराज को इंडिया ए का कप्तान बनाया गया था जबकि अभिमन्यु को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम में चुना गया था लेकिन रोहित शर्मा की अनुपस्थिति के बाद भी उन्हें मौका नहीं दिया गया था, जबकि राहुल को मिडिल आर्डर से सीधे ओपन करा दिया गया था.

अच्छे प्रदर्शन के बाद नहीं मिल रहा मौका

ऋतुराज को ज़िम्बाब्वे सीरीज में मौका दिया गया था और उसमें उनका प्रदर्शन शुरुआती तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसकी वजह से उनको सीरीज के आखिरी मैच में ड्राप कर दिया गया था. ऋतुराज ने उस सीरीज के 4 मैचों की 3 पारियों में 66.50 की औसत और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाये थे. जिसमें एक अर्धशतक लगाया था और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 77 रन था.

Also Read: आगामी इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारत के नए कप्तान और उपकप्तान के नाम आए सामने, ये 2 खिलाड़ियों को बड़ी जिम्मेदारी