Team India: टीम इंडिया (Team India) हाल के समय में कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टी20 फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रही है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में 3-1 से जीत अर्जित की है.
ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी ने सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की अगुवाई में अभी से ही खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जिसके तहत रिपोर्ट्स है कि सेलेक्शन कमेटी वरुण चक्रवर्थी, तिलक वर्मा और संजू सैमसन के साथ- साथ महेंद्र सिंह धोनी का अक्सर गुणगान करने वाले 3 खिलाड़ियों की भी छुट्टी कर सकती है.
वरुण, तिलक और संजू सैमसन को नहीं मिलेगा मौका
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से चमके वरुण चक्रवर्थी, तिलक वर्मा और संजू सैमसन को लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि चाहे इन खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया हो लेकिन बोर्ड उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) स्क्वॉड में प्राथमिकता देते हुए नजर आएगी.
धोनी का गुणगान करने वाले 3 खिलाड़ियों की भी होगी छुट्टी
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए चुने जाने वाले टीम इंडिया के स्क्वॉड में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए अक्सर मीडिया में अच्छी- अच्छी बातें करने वाले ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और ऋषभ पंत को भी टीम स्क्वॉड से बाहर कर सकती है. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि इन भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा