IPL 2025 को शुरू होने में अब महज़ कुछ घंटे ही बच गए हैं. कल से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का शुभारंभ हो रहा है. वहीं इस बड़े लीग में पहले मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले कोलकाता ने लगभग अपनी प्लेइंग 11 फिक्स कर ली है. इस टीम में कई धांसू खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. आइए जानते हैं कि इस टीम में किन खिलाड़ियों को मिला है मौका.
नारायण करेंगे ओपन
कोलकाता और बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस महामुकाबले को लेकर दोनों हो टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. इस लीग के पहले मुकाबले के लिए कोलकाता अपनी सबसे धांसू टीम तैयार कर सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि पिछले सीजन के तरह हो इस बार भी सुनील नारायण कोलकाता के लिए ओपनिंग कर सकते हैं. साथ ही इस टीमेंकी रीढ़ की हड्डी माने जाने वाले वेंकटेश अय्यर नंबर 4 पर टीम की पारी को आगे बढ़ाने में योगदान दे सकते हैं. वहीं इस टीम में एक से बढ़ कर एक धांसू खिलाड़ी हैं. आइए जानते हैं कि और किसे मिलेगा मौका.
रसल और हर्षित को भी मौका
कोलकाता के सबसे धांसू फिनिशर आंद्रे रसल को भी इस मुकाबले में मौका मिलने वाला है. रसल इस टीम में बतौर ऑल राउंडर खेलते हैं. वो बेहतर फिनिश और डेथ ओवर में धाकड़ गेंदबाजी की लिए जाने जाते हैं. इसके साथ ही इस टीम में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा रहे हर्षित राणा भी नजर आ सकते हैं. उनके साथ इस टीम में स्पेंसर जॉनसन भी दिखने वाले हैं. बता दें इस बार कोलकाता टीम की कमान अजिंक्य रहने के हाथों में है. देखने वाली बात होगी बेंगलुरु से ये मुकाबला कोलकाता जीत पति है या नहीं.
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमानदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें : फैंस के लिए जैकपॉट सरप्राइज, अनसोल्ड होने वाले केन विलियमसन की हुई IPL 2025 में एंट्री