Nasser Hussain: आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट अगले महीने 19 फरवरी से शुरु हो रहा है, जिसमें सभी 8 टीमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका हिस्सा लेंगी। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है जिसमें उन्होंने बताया है कि कौन सी 2 टीमें टूर्नामेंट की फाइनलिस्ट होंगी। उन्होंने इसका विजेता भारत नहीं बल्कि इस देश को बताया है। तो आईए जानते हैं कौन सी 2 टीमें होंगी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में-
नासिर ने इस टीम को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से एक महीने पहले इस टूर्नामेंट के फाइनलिस्ट की भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया होंगी। जिसमें भारत नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट का विजेता घोषित किया है। बता दें चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में खेला जाना है। जिसमें भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा और बाकि की सभी टीमें पाकिस्तान में खेलेंगे।
भारत-ऑस्ट्रेलिया रह चुके हैं फाइनलिस्ट
बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया कई बार फाइनल में पहुंचे हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने ही बाजी मारी है। दरअसल साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में आसने-सामने थे, जिसमें दोनों बार ऑस्ट्रेलिया ने ही बाजी मारी थी। जिसके बाद अब एक बार फिर से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों टीमें एक बार फिर से फाइनल में पहुंच सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो दोनों में से कौन सी टीम टूर्नामेंट का विजेता होगा।
दोनों टीमें 2-2 बार रह चुकी हैं इसकी विजेता
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की बात की जाए तो दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट के खिताब को 2 बार अपने नाम किया है। बता दें भारत ने 2000 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता रही थी इसके बाद साल साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने इसकी ट्रॉफी उठाई थी।
अब वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने भी 2 बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने साल 2006 और 2008 में चैंपियंस ट्रॉफी जीता है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की रेड बॉल सीरीज खेलेगी इंडिया A, ऋतुराज-ईशान समेत ये 15 भारतीय खिलाड़ी बनेंगे हिस्सा