टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) पिछले कुछ समय से इंजरी की वजह से भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बन चुके हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट ने इनके रिप्लेसमेंट के बारे में भी सोचना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा अब हार्दिक के रिप्लेसमेंट का चयन कर लिया गया है और ये अब जल्द ही भारतीय टीम में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी अब टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक पंड्या के विकल्प के रूप में नजर आते हुए दिखाई दे सकता है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं।
Hardik Pandya ने टेस्ट खेलने से कर दिया है मना
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने साल 2020 में ही भारतीय चयनकर्ताओं से यह जाहिर कर दिया था कि, वो अब टेस्ट क्रिकेट खेलने में कोई रुचि नहीं रखते हैं और इसी वजह से उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए कंसिडर न किया जाए। इसी वजह से मैनेजमेंट ने इनके रिप्लेसमेंट को खोजने में जुट गई थी और अब खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट की यह तलाश लगभग समाप्त हो गई है।
यह खिलाड़ी करेगा Hardik Pandya को रिप्लेस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हार्दिक पंड्या के रिप्लेसमेंट के रूप में मैनेजमेंट ने दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को खोजा है। नवदीप सैनी न सिर्फ लगातार 140+ की रफ्तार से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं बल्कि इसके साथ ही ये टीम के लिए आखरी के क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इन्होंने दलीप ट्रॉफी में इंडिया B की तरफ से खेलते हुए बल्लेबाजी के दौरान 56 रनों की उपयोगी पारी खेली है और वहीं गेंदबाजी के दौरान ये अभी तक 2 विकेट ले चुके हैं।
Navdeep Saini scored a crucial half-century and then followed up with two big wickets of Mayank Agarwal and Shubman Gill as the match stands evenly poised.#DuleepTrophy #DuleepTrophy2024 pic.twitter.com/7IwviBjcgz
— Circle of Cricket (@circleofcricket) September 6, 2024
कुछ इस प्रकार हैं आकड़े
अगर बात करें नवदीप सैनी के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी वजह से इन्हें दिल्ली की टीम रिलीज नहीं करती है। इन्होंने अभी तक में खेले गए 66 मैचों में 29.28 की औसत से 184 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं बल्लेबाजी के दौरान इन्होंने 70 प्रथम श्रेणी पारियों में एक अर्धशतक की मदद से 427 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान! दलीप ट्रॉफी खेल रहे मात्र 8 खिलाड़ियों को मिली जगह