Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

विराट-गंभीर की लड़ाई करवाने वाला खिलाड़ी हुआ T20 World Cup से बाहर, जानें अब कौन होगा उसकी जगह स्क्वाड में शामिल

विराट-गंभीर की लड़ाई करवाने वाला खिलाड़ी हुआ T20 World Cup से बाहर, जानें अब कौन होगा उसकी जगह स्क्वाड में शामिल

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे कुछ टीमों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। हाल ही में टीम इंडिया की भी टेंशन बढ़ गई, क्योंकि टूर्नामेंट के लिए उसके स्क्वाड में शामिल तिलक वर्मा और वाशिंगटन सुंदर इंजरी का शिकार हो गए, जिसके बाद दोनों पर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

अब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को भी बड़ा झटका लगा है, क्योंकि प्रमुख तेज गेंदबाज नवीन उल हक अगले हफ्ते से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज के साथ-साथ भारत और श्रीलंका की मेजबान में खेले जाने वाले T20 World Cup से भी बाहर हो गए हैं।

इंजरी की सर्जरी के कारण नवीन उल हक टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से हुए बाहर

विराट-गंभीर की लड़ाई करवाने वाला खिलाड़ी हुआ T20 World Cup से बाहर, जानें अब कौन होगा उसकी जगह स्क्वाड में शामिल

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नवीन उल हक पिछले एक साल से इंजरी के कारण लगातार परेशान रहे हैं। उन्होंने साल की शुरुआत में सर्जरी कराई थी और फिर MLC में खेलते नजर आए थे लेकिन चोट के कारण एशिया कप और त्रिकोणीय सीरीज से बाहर हो गए थे। इसके बाद, नवीन ने दिसंबर में वापसी की और ILT20 में दो मुकाबले खेले लेकिन फिर से इंजर्ड हो गए। अब उन्हें एक बार फिर से सर्जरी करवानी पड़ेगी। इसी वजह से वो अब लंबे समय तक मैदान से दूर रहेंगे, जिसके कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) दोनों में ही नहीं खेल पाएंगे।

नवीन उल हक काफी लंबे समय से अफगानिस्तान के लिए नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने अपनी नेशनल टीम के लिए आखिरी मुकाबला 14 दिसंबर, 2024 को खेला था। तब से वो इंजरी के कारण वापसी करने में असफल रहे हैं। उम्मीद थी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज और इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में उनका जलवा दिखेगा लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा। नवीन को किस तरह की इंजरी हुई है, इसका खुलासा नहीं किया गया है।

नवीन उल हक की बात करें तो वो आईपीएल में भी खेल चुके हैं और काफी लोगों को पता ही होगा कि उनके और विराट कोहली के बीच आईपीएल 2023 के दौरान गर्मागर्मी भी देखने को मिली थी, जिसके कारण बाद में गंभीर से भी विराट भिड़ गए थे। हालांकि, बाद में नवीन और विराट ने आपस में यह मामला सुलझा लिया था।

अफगानिस्तान ने नवीन उल हक के रिप्लेसमेंट का अभी नहीं किया ऐलान

26 वर्षीय तेज गेंदबाज नवीन उल हक को टी20 फॉर्मेट का माहिर गेंदबाज माना जाता है और उनकी कमी अफगानिस्तान को जरूर खलेगी। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 48 मैचों में 67 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, उनका इकॉनमी रेट 7.78 का है, जो काफी अच्छा कहा जा सकता है।

अफगानिस्तान ने नवीन उल हक के रिप्लेसमेंट के रूप में अभी तक किसी को भी शामिल नहीं किया है लेकिन उन्होंने तीन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए रिजर्व में जरूर चुना है। ये तीन खिलाड़ी मिस्ट्री स्पिनर एम गजनफर, बल्लेबाज इजाज अहमदजई और तेज गेंदबाज जिया उर रहमान शरीफी हैं।

बता दें कि अफगानिस्तान को 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले 19 जनवरी से 22 जनवरी के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।

राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए SA20 को बीच में छोड़ा

एकतरफ वेस्टइंडीज के प्रमुख खिलाड़ियों ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के बजाय दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग SA20 को चुना। वहीं, एमआई केपटाउन की कमान संभल रहे अफगानिस्तान के राशिद खान ने टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़ दिया है, ताकि वो टी20 सीरीज में अफगानिस्तान की कप्तानी कर सकें। इसी वजह से एमआई केपटाउन ने कीरोन पोलार्ड को शेष मैचों के लिए शामिल कर लिया है। पोलार्ड के पास अपार अनुभव है और इसका फायदा टीम को मिल सकता है।

FAQs

T20 World Cup से नवीन उल हक के बाहर होने की क्या वजह है?
सर्जरी
अफगानिस्तान ने T20 World Cup के लिए नवीन उल के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया?
नहीं

यह भी पढ़ें: तमीम इकबाल को “इंडियन एजेंट” कहने पर बुरी तरह फंसे BCB डायरेक्टर, खिलाड़ियों ने किया बांग्लादेश क्रिकेट का बॉयकॉट शुरू

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!