Posted inक्रिकेट न्यूज़

निज़ाम पर नवाब पड़े भारी, पंत की ये चाल टॉनिक का काम कर गई, एकतरफा मुकाबले में 5 विकेट से जीती लखनऊ सुपरजाइंट्स

LSG
LSG

IPL 2025 का सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के दरमियान हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला इनकी टीम के लिए शानदार साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को शुरुआती 2 झटके पारी के तीसरे ओवर में ही लग गए थे। इसके बाद इनके बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और सभी ने थोड़ा-बहुत योगदान देते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन इस लक्ष्य को लखनऊ ने आसानी से पार कर लिया।

हैदराबाद ने बनाए 190 रन

निज़ाम पर नवाब पड़े भारी, पंत की ये चाल टॉनिक का काम कर गई, एकतरफा मुकाबले में 5 विकेट से जीती लखनऊ सुपरजाइंट्स 1

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के दरमियान खेले गए मुकाबले में लखनऊ ने हैदराबाद को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। हैदराबाद की टीम इस न्यौते को स्वीकार करने के पक्ष में नहीं थी और पहला और दूसरा झटका 15 रनों के स्कोर पर ही लग गया। लेकिन इसके बाद एक छोर से ट्रेविस हेड ने पारी को संभाला और ये रन गति को बढ़ाते रहे। निर्धारित 20 ओवरों में हैदराबाद की टीम ने 9 विकेटों के नुकसान पर 190 रन बनाए। हैदरबाद के लिए ट्रेविस हेड ने सर्वाधिक 28 गेदों में 47 रन बनाए। वहीं लखनऊ के लिए शार्दूल ठाकुर ने 4 विकेट अपने नाम किए।

LSG के लिए पूरन बने संकट मोचन

निज़ाम पर नवाब पड़े भारी, पंत की ये चाल टॉनिक का काम कर गई, एकतरफा मुकाबले में 5 विकेट से जीती लखनऊ सुपरजाइंट्स 2

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के दरमियान हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ की टीम को 191 रनों का लक्ष्य मिला था। बल्लेबाजी के दौरान लखनऊ को पहला झटका एडम मार्करम के रूप में 4 रनों पर ही लग गया था। लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की। पूरन ने इस मुकाबले में 26 गेदों में 70 तो वहीं मिचेल मार्श ने 31 गेदों में 52 रनों की पारी खेली। इस मुकाबले को लखनऊ की टीम ने 16.1 ओवरों में 193 रन बनाते हुए 5 विकेटों से अपने नाम कर लिया।

पंत की चाल हुई सफल

लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मैच में कई अहम फैसले लिए और इसी वजह से ही टीम को टूर्नामेंट में पहली जीत मिल पाई है। इन्होंने खतरनाक खिलाड़ी मिचेल मार्श को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया और इस मुकाबले में इन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही इन्होंने अपने सबसे प्रमुख गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को भी बैक किया और इन्होंने आखिरी के ओवरों में टीम को महत्वपूर्ण विकेट दिलाए।

इसे भी पढ़ें – VIDEO: जो हाल सचिन ने अख्तर का किया था, वही पैट कमिंस ने शार्दुल का किया, 2003 वर्ल्ड कप सीन हुआ ‘RECREATE’

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!