Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पिछले लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) के लिए अपनी जिम्मेदारियां निभाते आ रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में जैसी सेवा उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की है, वैसा बहुत कम लोग ही कर पाए हैं। जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हाल ही ऐसा काम किया है, जो टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में पहली बार हुआ है।

ऐसा कारनामा नहीं सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे बल्लेबाज कर पाए हैं और नहीं अनिल कुंबले (Anil Kumble) और मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) जैसे गेंदबाज कर सके हैं।

Advertisment
Advertisment

147 साल के इतिहास में पहली बार, Ravindra Jadeja ने रचा इतिहास

जडेजा ने कोहली-सचिन को छोड़ा पीछे, कुंबले-मुरली भी पिछड़े, 147 साल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर 1

टेस्ट क्रिकेट का इतिहास लगभग 147 साल पुराना है। इस 147 के साल के इतिहास में टेस्ट क्रिकेट में 3200 के लगभग खिलाड़ी हिस्सा ले चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक 2550  से अधिक मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन रवींद्र जडेजा ने जो कारनाम किया है, वैसा अब तक कोई भी क्रिकेटर नहीं कर पाया है। रवींद्र जडेजा के नाम टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की जीत में 200 से अधिक टेस्ट विकेट और 2000 से अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बनें हैं। ऐसा करने वाले वें इतिहास के पहले क्रिकेटर हैं।

Jadeja की इस क्लब में शामिल हो सकते हैं Ashwin

भारतीय क्रिकेट टीम की जीत में रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 216 विकेट लिए हैं और 2003 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा अब तक कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है। हालांकि, भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन जल्द ही इस सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं। अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की जीत में 369 विकेट दर्ज हैं और इस दौरान उन्होंने 1943 रन बनाए हैं। ऐसे में वें जल्द ही इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।

कमाल की रही है Ashwin-Jadeja की जोड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम में रवींद्र जडेजा और रविच्ंद्रन अश्विन की जोड़ी कमाल की रही है। पिछले काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए खेलते हुए उन्होंने भारतीय टीम को कई सारे मैच जिताए हैं। यह जोड़ी भारतीय क्रिकेट टीम ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे सफल जोड़ियों में से एक है। अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 500 से अधिक टेस्ट विकेट और जडेजा के नाम 300 के करीब विकेट दर्ज हैं। वहीं, दोनों खिलाड़ियों के पास टेस्ट क्रिकेट में 3000 से अधिक रन बनाए हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: 6 अक्टूबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, RR के 4 तो RCB के एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं