RCB

RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में किसी कप्तानी के विकल्प के रूप में कोई खरीददारी नहीं की है. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली ही फ्रेंचाइजी की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे.

इसी बीच मीडिया में आई हालिया रिपोर्ट्स के बाद ऐसा माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी टीम के नए कप्तान के रूप में विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार या रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के नाम पर नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर फ्लॉप हुए इस खिलाड़ी को जिम्मेदारी सौंप सकती है.

क्रुणाल पांड्या को मिल सकती है RCB की कप्तानी

RCB

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को आईपीएल 2025 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने 5.25 करोड़ के प्राइस पर अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया है. क्रुणाल पांड्या ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में कप्तानी करते हुए बड़ौदा की टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सेमीफाइनल राउंड तक पहुंचाया है वहीं आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिड सीजन में केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने पर भी उन्होंने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी निभाई है. जिस कारण से फ्रेंचाइजी उनके नाम पर विचार कर सकती है.

इंटरनेशनल लेवल पर फ्लॉप हुए क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने इंटरनेशनल लेवल पर भारतीय टीम के लिए 19 टी20 मैच और 5 वनडे मुकाबले खेले है. 19 टी20 मैचों में क्रुणाल पांड्या ने 15 विकेट लेने के साथ- साथ बल्ले से 124 रन बनाए है. वहीं वनडे क्रिकेट में खेले 5 मैच में क्रुणाल ने 2 विकेट लिए है वहीं बल्ले से क्रुणाल ने 130 रन बनाए है.

क्रुणाल पांड्या के आईपीएल क्रिकेट के आंकड़े है शानदार

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने आईपीएल क्रिकेट में अब तक 127 मुकाबले खेले है. इन 127 मुकाबलो में क्रुणाल पांड्या ने बतौर गेंदबाज 76 विकेट लेने के साथ- साथ 1647 रन बनाए है. क्रुणाल पांड्या ने इस दौरान आईपीएल (IPL) क्रिकेट में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व किया है.

यह भी पढ़े: WTC फाइनल में अगर भिड़ें भारत-अफ्रीका, मुकाबले में आ गई बारिश, तो इस टीम को माना जायेगा विजेता