Neither Kohli nor Rahul, this player will be the new captain of RCB in IPL 2025, has won 2 IPL trophies for the team

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) अगले साल मार्च या अप्रैल में शुरू होगा। मगर उससे पहले आई खबर के अनुसार आईपीएल की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजियों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने न तो विराट कोहली को कप्तानी देने का फैसला किया है और न ही केएल राहुल कप्तानी करने वाले हैं।

बल्कि यह जिम्मेदारी एक ऐसे खिलाड़ी को दी जाएगी जो अपनी टीम को 2 ट्रॉफी जीता चुका है। ऐसे में आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी को लीड कर सकता है।

Advertisment
Advertisment

यह खिलाड़ी कर सकते है आरसीबी को लीड

faf du plessis rcb

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी को लीड करने की जिम्मेदारी फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) संभाल सकते हैं। खबरों की मानें तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए आरसीबी ने फाफ डू प्लेसिस को रिटेन करने का फैसला किया है। इस वजह से वही इस टीम को लीड करते दिखाई देंगे।

मालूम हो कि फाफ ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए साल 2018 और 21 में ट्रॉफी जीती थी। बता दें कि कुछ समय पहले तक खबर आ रही थी कि केएल राहुल इस टीम को ज्वाइन कर सकते हैं। लेकिन अभी इसको लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।

केएल राहुल ज्वाइन कर सकते हैं आरसीबी

बता दें कि केएल राहुल को लेकर बीते कुछ समय तक खबर आ रही थी कि वह अपनी मौजूदा आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को छोड़ रहे हैं और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ज्वाइन कर सकते हैं। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। ऐसे में उनके कप्तान बनने के भी आसार न के बराबर हैं। लेकिन अगर वह इस टीम को ज्वाइन करते हैं, तो कप्तान बन सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, लगातार 2 हार के बावजूद WTC फाइनल में भारत, बस करना हैं ये छोटा सा काम