WTC 2025-27: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली लगातार रन बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज बीते कई टेस्ट पारियों से लगातार फ्लॉप होते हुए आ रहे हैं। इस वजह से डब्ल्यूटीसी 2025-27 (WTC 2025-27) के साइकिल में उनका खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल है।
ऐसे में इस दौरान टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह संभाल सकते हैं और पूरी नई टीम दिखाई दे सकती है। तो आइए भारत की एक नई टीम पर नजर डालते हैं।
रोहित-कोहली कह सकते हैं टेस्ट को अलविदा
बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं और अगर वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 जीतने में नाकामयाब रहते हैं और दोनों के बल्ले से रन नहीं निकलते हैं। तो वह टेस्ट को भी अलविदा कह देंगे। ऐसे में बीसीसीआई टेस्ट टीम की कमान जसप्रीत बुमराह को सौंप सकती है और वहीं अगले डब्ल्यूटीसी साइकिल में टीम इंडिया को लीड करते दिखाई दे सकते हैं।
जून से शुरू होगा WTC 2025-27 का साइकिल
बता दें कि डब्ल्यूटीसी 2025-27 साइकिल (WTC 2025-27) की शुरुआत जून के महीने में होगी और जून के महीने में ही इंडियन क्रिकेट टीम अपना पहला टेस्ट मैच भी खेलते दिखाई देगी। इंडियन टीम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी, जो कि इंग्लैंड में ही होने वाली है। इस दौरान भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं, जोकि इस समय कभी के बार ही टीम में शामिल होते हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, मुकेश कुमार , कुलदीप यादव, देवदत्त पडिक्कल और अक्षर पटेल।
नोट: अभी तक रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान नहीं किया है और न ही भारत की नई टेस्ट टीम का ऐलान किया गया है। यह टीम फेसम क्रिकेट वेबसाइट क्रिकेट वन ने बनाई है। यह एक फीचर आर्टिकल है, जिससे भविष्य की भारतीय टीम की झलक दिखाई दे रही है।