Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत दौरे पर आ रही है नेपाल की टीम, बोर्ड ने शेड्यूल का किया ऐलान

Nepal team is coming on India tour, the board announced the schedule

Nepal team: टीम इंडिया (Team India) दुनिया की सबसे ज्यादा क्रिकेट खेलने वाली टीम है. टीम इंडिया के खिलाड़ी साल के 12 महीने क्रिकेट खेलते है जिसमें 10 महीने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट होती है जबकि 2 महीने आईपीएल (IPL) में हिस्सा लेते है. बीसीसीआई (BCCI) दुनिया का सबसे ताकतवर बोर्ड है जो फाइनेंशली भी काफी मजबूत है जिसके चलते वो दूसरी टीमों की भी मदद करता है और छोटे छोटे देशों में कैसे क्रिकेट को बढ़ावा दिया जा सकें इसका प्रयास भी करता है.

टीम इंडिया छोटे देशो के खिलाफ लगातार अंतराल में सीरीज खेलती है ताकि वो वहां पर क्रिकेट को डेवलप कर सकें. ऐसे में नेपाल की टीम (Nepal team) भी इस साल भारत में खेलने के लिए आ रही है. तो चलिए जानते हैं कि नेपाल की टीम का शेड्यूल क्या है.

सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस में प्रैक्टिस करेगी Nepal team

भारत दौरे पर आ रही है नेपाल की टीम, बोर्ड ने शेड्यूल का किया ऐलान 1आपको बता दें, कि अगले साल की शुरुआत में भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है जिसके लिए कई टीमें क्वालीफाई कर चुकी है जबकि कुछ टीमों को अभी क्वालीफाई करना बाकी है जिसके लिए वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर के मैच अक्टूबर में शुरू होने है.

Also Read: पांचवा छोड़िये चौथे टेस्ट के बाद ही संन्यास ले सकता ये भारतीय खिलाड़ी, कोच गंभीर ने दे दी इसे लास्ट वार्निंग

टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर 2026 (T20 World Cup Qualifier 2026) की प्रैक्टिस करने के लिए नेपाल की टीम भारत आएगी. नेपाल की टीम भारत के बेंगलुरु में नए नवेले बने सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस (Center Of Excellence) में ही प्रैक्टिस करेगी. नेपाल की टीम भारत में 15 दिनों के लिए ट्रेनिंग करने आ रही है. नेपाल की टीम बेंगलुरु में 20 जुलाई से 4 अगस्त के बीच ट्रेनिंग करेगी.

दोबारा सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस में नेपाल की टीम करेगी ट्रेनिंग

बीसीसीआई (BCCI) पहले भी नेपाल की टीम को प्रैक्टिस करने के लिए एनसीए में समय दे चुकी है. इसके पहले वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुए साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के पहले भी नेपाल की टीम ने एनसीए में प्रैक्टिस की थी. यहीं नहीं उस दौरान उन्होंने बड़ोदा और गुजरात की टीम के साथ ट्राई सीरीज भी खेली थी. भारत सरकार की मंजूरी के बाद ही इस दौरे को हरी झंडी दी गयी है.

साल की शुरुआत में अंडर 19 टीम के बीच हुआ था मुकाबला

भारत सरकार ने इसलिए नेपाल की टीम को प्रैक्टिस करने की अनुमति दी है ताकि दोनों देशों के युवाओं के बीच सम्बन्ध और अच्छे हो सकें. नेपाल और भारत के सम्बन्धो में बीच में कुछ खटास आयी थी जिसको अब क्रिकेट के रास्ते सही करने का प्रयास कर रही है. इस साल भी दोनों देशों के बीच अंडर 19 स्तर पर भी नेपाल और दिल्ली की टीम के बीच में प्रैक्टिस मुकाबले हुए थे.

भारत सरकार के एक अधिकारी ने बताय है कि, “क्रिकेट सहयोग ने भारत और नेपाल के बीच गहरे और सदियों पुराने ऐतिहासिक संबंधों में एक नया आयाम जोड़ा है, जो क्रिकेट के प्रति साझा जुनून के माध्यम से दोनों देशों के युवाओं को जोड़ता है।”

63
India vs England Test

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला अगला टेस्ट कौन जीतेगे

Also Read: ENG vs IND: बदल गया टीम इंडिया का स्क्वॉड, BCCI ने नए 17 सदस्यीय दल की घोषणा की, किसान के बेटे को भी मौका

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!