Team India

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. 19 फरवरी से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड के लिए सेलेक्शन कमेटी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर लिया है.

वहीं दूसरी तरफ चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से ठीक पहले एक मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया के लिए नई 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया गया है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने का जिम्मा अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान 50192 रन बनाने वाले दिग्गज को मिली हुई है.

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लिए हुए टीम इंडिया का चयन

Team India

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का पहला संस्करण 22 फरवरी से शुरू होगा. इस लीग में टीम इंडिया (Team India) भी भाग ले रही है. जिस कारण से हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से सजी हुई 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में भारत के साथ- साथ श्रीलंका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम हिस्सा ले रही है.

सचिन तेंदुलकर को मिली टीम इंडिया की कप्तानी

22 फरवरी से शुरू होने वाले इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने का जिम्मा सचिन तेंदुलकर को मिला है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बात करें तो सचिन सालों बाद एक बार फिर क्रिकेट फील्ड पर बतौर खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे.

वहीं क्रिकेट फील्ड पर सचिन तेंदुलकर के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए 50192 रन बनाए है. सचिन तेंदुलकर के अलावा टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड की बात करें तो इसमे युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफ़ान पठान जैसे पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद है.

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायुडू, युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, गुरकीरत सिंह मान, यूसुफ पठान, नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी, अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम और विनय कुमार

यह भी पढ़े: मेन 15 सदस्यीय दल में मोहम्मद सिराज की एंट्री! चैंपियंस ट्रॉफी टीम में इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस