Team India

Team India: टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) के बीच में आखिरी बार कोई द्विपक्षीय शृंखला जनवरी 2024 के महीने में टी20 फॉर्मेट में हुई थी. टी20 फॉर्मेट में हुई उस सीरीज में टीम इंडिया ने टी20 सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया था.

इसी बीच मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ही देशो के क्रिकेट बोर्ड ने आपस में एकमात्र टेस्ट मैच खेलने का फैसला किया है. जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी टीम के कप्तान के रूप में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को नियुक्त करेगी वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि इस एकमात्र टेस्ट मैच के लिए सेलेक्शन कमेटी 7 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका भी दे सकती है.

जून 2026 में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया

 

टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) के बीच में इससे पहले एक टेस्ट मैच साल 2018 में खेला गया था. उस समय टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे के पास थी. अब रिपोर्ट्स आ रही है कि दोनों ही देश आपस में एक टेस्ट मैच साल 2026 में खेलने वाली है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में 7 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दे सकती है.

यशस्वी जायसवाल बन सकते है टीम इंडिया के कप्तान

Team India

अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी सेलेक्शन कमेटी टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को प्रदान कर सकती है.

यशस्वी जायसवाल की बात करें तो साल 2024 में अब तक खेले गए टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने ही सबसे अधिक रन बनाए है. जिस कारण से अगर जायसवाल इसी अंदाज में रन बनाते रहते है तो यशस्वी जायसवाल आगे चलकर टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तानी की भी जिम्मेदारी संभाल सकते है.

अफ़ग़ानिस्तान टेस्ट में 7 खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका

साल 2026 में होने अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में अभिमन्यु ईश्वरन, तनुष कोटियान, शम्स मुलानी, शास्वत रावत, सारांश जैन, हर्षित राणा और मयंक यादव को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए शामिल किया जा सकता है. इन 7 खिलाड़ियों को अगर टीम स्क्वॉड में शामिल होने का मौका मिलता है तो कम से काम 3-4 खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिल सकता है.

अफ़ग़ानिस्तान टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड

यशस्वी जायसवाल (कप्तान), शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन, तनुष कोटियान, शम्स मुलानी, शास्वत रावत, सारांश जैन, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, करुण नायर और मयंक यादव

यह भी पढ़े: 6,6,6,6,6,6…. सुरेश रैना को बुढ़ापे में चढ़ा जवानी का जोश, अमेरिकी T10 लीग में 28 गेंदों पर ठोक डाले 53 रन