new-15-member-team-india-announced-for-the-remaining-2-t20s-against-africa-laxman-sent-3-players-including-captain-rinku-to-india

साऊथ अफ्रीका और भारत के बीच गक़ेबरहा में 4 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गक़ेबरहा में खेला जा रहा है। भारत ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। वहीं, अब इस सीरीज के 2 मुकाबले बच गए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इन मैचों के लिए नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है। आइये जानते हैं, ऐसा क्यों हो सकता है।

रिंकू समेत 3 प्लेयर्स होंगे बाहर

अफ्रीका के खिलाफ बचे दो मैचों के लिए अगर नई टीम इंडिया का ऐलान होता है, तो हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण सबसे पहले रिंकू सिंह को ही बाहर करेंगे। रिंकू अब तक दो मैचों में कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। पहले मैच में 11, तो दूसरे मैच में रिंकू सिर्फ 9 रन ही बना पाए। रिंकू लय में नजर नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें बाहर किया जा सकता है। इसके साथ ही अभिषेक शर्मा को भी भारत रवाना किया जा सकता है। दो मैचों में अभिषेक मात्र 11 रन ही बना सके हैं जबकि अर्शदीप सिंह को भी वापस भारत भेजा जा सकता है। अर्शदीप को वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

इन 3 खिलाड़ियों की हो सकती है एंट्री

अगर अफ्रीका के खिलाफ बचे दो मैचों से अभिषेक-रिंकू और अर्शदीप बाहर होते हैं, तो उनकी जगह तीन नए प्लेयर्स को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है। हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण तीन प्लेयर्स को भारत से बुलावा भेज सकते हैं। इसमें रियान पराग, ईशान किशन और भुवनेश्वर कुमार हो सकते हैं। भुवी के रूप में एक अनुभवी तेज गेंदबाज मिल सकता है जबकि रियान पराग एक ऑलराउंडर हो सकते हैं जबकि ईशान किशन इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं, तो वहां से वो सीधे स्क्वॉड ज्वाइन कर सकते हैं। उनके रूप में एक कीपर बल्लेबाज और ओपनर भी मिल जाएगा।

बचे 2 टी20 के लिए संभावित टीम इंडिया

संजू सैमसन (कीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार विशक, रमनदीप सिंह, यश दयाल

ये भी पढें: श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए ये 15 सदस्यीय टीम इंडिया भरेगी उड़ान, ऋषभ पंत कप्तान, BGT वाले 5 खिलाड़ी बाहर