Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए सेलेक्शन कमेटी के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर 18 जनवरी को प्रेस कांफ्रेंस में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया था लेकिन ICC के नियम के मुताबिक कोई भी बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुने गए अपने प्राथमिक स्क्वॉड में 12 फरवरी तक बदलाव कर सकती है.
जिस कारण से अब रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वाड में हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और करुण नायर की एंट्री करवा सकती है.
चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में हो सकते है बड़े बदलाव
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में कुछ ऐसे खिलाड़ी मौजूद है जिनका वाइट बॉल फॉर्मेट में हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. जिस कारण से बोर्ड उनके खराब फॉर्म के कारण उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के टीम स्क्वॉड से बाहर करके उनकी जगह पर नए और इन्फॉर्म खिलाड़ियों को टीम स्क्वॉड में डालने का फैसला कर सकती है. जिसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में भारी बदलाव देखने को मिल सकते है.
यशस्वी, शमी, सुंदर और केएल राहुल की हो सकती है छुट्टी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए चुने गए प्राथिमक टीम स्क्वॉड में बोर्ड बड़े बदलाव करते हुए स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को उनके ख़राब फॉर्म और उनकी चैंपियंस ट्रॉफी में उपयोगिता को देखते हुए टीम स्क्वॉड से बाहर करने का फैसला कर सकती है.
करुण, सिराज, वरुण और हर्षित राणा की हो सकती है टीम में एंट्री
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए टीम स्क्वॉड में बोर्ड 12 फरवरी तक बदलाव कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के स्क्वॉड में करुण नायर, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए टीम स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया (Team India) की चैंपियंस ट्रॉफी के टीम स्क्वॉड में 4 नए खिलाड़ियों की एंट्री होते हुए देखी जा सकती है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, करुण नायर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा