Champions Trophy 2025 FINAL: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के संस्करण का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (Champions Trophy 2025 Final) में अपनी जगह बना ली है.
वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के साथ ही BCCI ने हाल ही में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के केवल फाइनल मुकाबले के लिए एक नई 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है. जिसमें बोर्ड ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका न देकर उनकी जगह पर श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा (Harshit Rana) और वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया है.
लाहौर नहीं दुबई में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की मैच विनिंग पारी की मदद से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. जिसके बाद अब ICC को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले का आयोजन लाहौर नहीं बल्कि दुबई में ही करना होगा. जिस कारण से अब टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी.
🚨 HISTORY CREATED BY KOHLI. 🚨
– Virat Kohli becomes the first player to score 1,000 runs in ICC Knockout matches. 🐐🇮🇳 pic.twitter.com/hd9yXXBk0e
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 4, 2025
बुमराह-सिराज बाहर, तो अय्यर-हर्षित-चक्रवर्ती शामिल
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड को देखे तो उसमें बोर्ड ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मौका नहीं दिया बल्कि बोर्ड ने टीम स्क्वॉड में श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) जैसे स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह