Team India: एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। यह मैच अब तक भारत के पक्ष में रहा है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी मेजबान टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर महज 77 रन ही बना सकी। इस मैच के मध्य और तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया (Team India) के 16 सदस्यीय टीम की घोषणा हो गई है। इस टीम में युवराज सिंह और सुरेश रैना को भी जगह मिली है।
तीसरे टेस्ट मैच से पहले हुई Team India की घोषणा
फिलहाल भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है। यह मैच 6 जुलाई तक खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा मैच 10 से 14 जुलाई तक खेला जाएगा।
लेकिन इसी बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends) का नया सीजन भी शुरु होने वाला है। जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा हो चुकी है। यह वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का दूसरा सीजन है। यह टूर्नामेंट दिग्गज खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है, जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी शामिल होते हैं।
India Champions Matches in WCL 2025
vs Pakistan Champions, 20 July, Edgbaston
vs South Africa Champions, 22 July, Northampton
vs Australia Champions, 26 July, Leeds
vs England Champions, 27 July, Leeds
vs West Indies Champions, 29 July, Leicestershire pic.twitter.com/jwFwj3hqzD— Anil Kumar (@Anilkumarsports) July 3, 2025
युवराज सिंह होंगे कप्तान
बता दें 18 जुलाई से वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (World Championship of Legends) का शुभारंभ होने जा रहा है। इसके लिए अपने दौर के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह को टीम की कमान सौंपी गई है। युवराज सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले साल भी इसमें हिस्सा लिया था, जिसमें भारतीय टीम ही विजेता रहा था।
इस टीम में युवराज के साथ कई और दिग्गज को जगह मिली है। इस सीजन भारत रणभेणी का शंख नाद 20 जुलाई से पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारतीय टीम इस साल भी यह खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहती है या नहीं।
यह भी पढ़ें: मौत के 15 साल के बाद इंग्लैंड के इस क्रिकेटर ने किया डेब्यू, जिंदा देख साथी खिलाड़ियों का भी ठनका माथा
युवराज सिंह की कप्तान में इन खिलाड़ियों को मौका
युवराज सिंह की कप्तानी में 15 अन्य खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। उनकी कप्तानी में शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी इंग्लैंड की धरती पर खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरेंगे।
WCL 2025 के लिए भारतीय चैंपियन टीम
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, गुरकीरत मान, विनय कुमार, सिद्धार्थ कौल, वरुण आरोन, अभिमन्यु मिथुन और पवन नेगी।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट के बीच फैंस के लिए बुरी खबर, BCCI ने अचानक रद्द कर दिया दौरा