Champions Trophy 2025 के फाइनल मुकाबले में अब महज़ कुछ ही समय बाकी रह गया है. 150 करोड़ भारतीयों की आस अब बस 11 खिलाड़ियों पर टिकी है. सबकी निगह इस बात पर टिकी है कि कब भारत ये मुकाबला जीत ट्रॉफी को घर लाएगी. भारतीय टीम इस मुकाबले को लेकर पूरी तरह से तैयार दिख रही है.
वहीं फाइनल के लिए 18 सदस्यों की टीम इंडिया का ऐलान भी किया गया है. दुबई में होने वाले इस फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. टीम इंडिया कीवी टीम को हराने के लिए कोई भी ब्रह्मास्त्र चलाना चाहती है. आइए जानते हैं कि इस टीम में किस किस खिलाड़ी को जगह दी गई है.
रोहित के हाथों में जिम्मेदारी
बता दें इस बड़े मुकाबले में भी टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही रहने वाली है. रोहित ही इस टीम की जिम्मेदारी को संभालेंगे. भारत ने अब तक रोहित की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन किया है. विश्वकप हो या चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने दोनों ही मुकाबले में धाकड़ प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई है.
वहीं इस टीम के उपकप्तान के रूप में शुभमन गिल बने रहेंगे. दरअसल बोर्ड रोहित के बाद गिल को कप्तान बनाने की सोच रहा है. इस लिए इस युवा खिलाड़ी के कंधे पर अभी से ही उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
12 ऑलराउंडर टीम में शामिल
वहीं टीम में कई धाकड़ फिरकी स्पिनर्स को मौका मिला है. दरअसल न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को स्पिनर्स को खेलने में भारी परेशानी हुई थी यही वजह है कि टीम ज़्यादा स्पिनर्स को मौका दे रही है. इस टीम की खास बात ये है कि इसमें ज्यादा ऑल राउंडर खिलाड़ी है जो वक्त पड़ने पर टीम को दोनों ओर से मदद कर सकते हैं.
वहीं इस मुकाबले के लिए 6 तेज गेंदबाज चुने गए हैं जिसमें हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.
भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद। शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती
गैर-यात्रा विकल्प: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे