Delhi Capitals

Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले अपने टीम के कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था. जिस कारण से उन्हें इस आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की फ्रेंचाइजी ने अपने साथ 27 करोड़ में जोड़ा.

ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी से बाहर होने के बाद टीम ने आगामी आईपीएल (IPL) सीजन के लिए अब तक कप्तान के नाम का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम मैनेजमेंट इस दिग्गज खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी टीम के नए कप्तान के रूप में नियुक्त कर सकती है.

केएल राहुल हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल

Delhi Capitals

आईपीएल क्रिकेट में बीते 1 दशक से कई साड़ी फ्रेंचाइजी से खेलने वाले केएल राहुल को आईपीएल ऑक्शन 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ में अपने टीम स्क्वॉड में शामिल है. बतौर बल्लेबाज केएल राहुल के आंकड़े आईपीएल क्रिकेट में शानदार है. आईपीएल क्रिकेट में खेले 132 मुकाबलो में केएल राहुल ने 45.47 की औसत और 134 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 4683 रन बनाए है.

दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान बन सकते है केएल राहुल

दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी में शामिल हुए दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर खबर आ रही है कि दिल्ली की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के सीजन में टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को प्रदान कर सकती है. केएल राहुल को लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें ही फाफ डु प्लेसिस के आगे कप्तानी का मौका दे सकती है.

IPL 2025 सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम स्क्वॉड

केएल राहुल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क, हैरी ब्रुक, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी नटराजन, करुण नायर, समीर रिज़वी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नलकंडे, विपराज निगम, दुश्मंथा चमीरा, डोनावेन फरेरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार , त्रिपुराण विजय और माधव तिवारी

डिस्क्लेमर: दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए अब तक कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में केएल राहुल के कप्तान बनने की बात जो मीडिया में चल रही है वो अभी केवल अफवाहें है.

यह भी पढ़े: आगामी इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारत के नए कप्तान और उपकप्तान के नाम आए सामने, ये 2 खिलाड़ियों को बड़ी जिम्मेदारी