Mumbai Indians: आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन की शुरुआत होने में अभी कुछ महीनों का समय बाकि है. आईपीएल 2025 के सीजन के लिए ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और तिलक वर्मा को शामिल किया है. इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के इर्द- गिर्द फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन के लिए एक टीम स्क्वॉड का निर्माण करना चाहेगी.
आईपीएल 2025 के सीजन के शुरू होने से लगभग 4 महीने पहले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन के लिए टीम के कप्तान की नियुक्ति कर दी है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने रोहित शर्मा को नजरंदाज करते हुए टीम के कप्तान के रूप में इस दिग्गज को नियुक्त करने का फैसला किया है.
IPL 2025 सीजन के लिए रोहित नहीं इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए कप्तान का ऐलान ऑक्शन से पहले ही कर दिया है. मुंबई इंडियंस ने औपचारिक तौर पर इस बात का ऐलान कर दिया है कि मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए टीम के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बजाए एक बार फिर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर भरोसा जताया है.
हार्दिक की कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन रहा था साधारण
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2024 के सीजन में कप्तानी की थी. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 के सीजन में खेले 14 मुकाबलो में से केवल 4 मैचों में जीत अर्जित की थी. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के सीजन में किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तान के रूप में नियुक्त कर सकती है.
सूर्यकुमार यादव करना चाहते थे MI की कप्तानी
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज और इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव को लेकर रिपोर्ट्स आ रही थी कि सूर्यकुमार यादव टीम के लिए आईपीएल 2025 के सीजन में कप्तानी करना चाहते थे लेकिन फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को बतौर कप्तान कुछ और समय देने का फैसला किया. जिस कारण से सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की जगह आईपीएल 2025 में हार्दिक पांड्या कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.