Asia Cup 2025: अगले महीने की 9 तारीख से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज होने जा रहा है, जो कि एशिया कप का 17वां संस्करण होने जा रहा है। इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में होगा। इसके लिए सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित हैं।
इसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है और इसी कड़ी में एक ऐसे खिलाड़ी को कोच बनाए जाने की खबर सामने आ रही है, जिसे सुन हर कोई हैरान है, क्योंकि उस खिलाड़ी के पास एक भी इंटरनेशनल मैच खेलने का तजुर्बा नहीं है। तो आइए जानते हैं कौन है, वो खिलाड़ी जिसे कोच बनाया गया है।
इस खिलाड़ी को बनाया गया कोच
दरअसल, जिस खिलाड़ी को कोच बनाया गया है वह कोई और नहीं बल्कि भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के 50 वर्षीय बल्लेबाज मोहम्मद मसरूर (Mohammad Masroor) हैं। बता दें कि मोहम्मद मसरूर को CPL यानी कैरेबियन प्रीमियर लीग में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) के टीम का फील्डिंग कोच बनाया गया है। मसरूर पहले पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि वह कभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते दिखाई नहीं दिए।
फ्रेंचाइजी ने पोस्ट कर दी जानकारी
कैरेबियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी गुयाना अमेज़न वॉरियर्स से जुड़ने पर कराची किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “कराची से कैरेबियाई तक। “मोहम्मद मसरूर कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में फील्डिंग कोच की भूमिका निभाएंगे, उनके लिए यादगार सीजन की कामना करता हूं।”
From Karachi to the Caribbean! 🌴🏏
Mohammad Masroor takes on the role of Fielding Coach in Caribbean Premier League 2025 – wishing him a season to remember 🙌 pic.twitter.com/PKUC8cXpW2
— Karachi Kings (@KarachiKingsARY) August 16, 2025
इस साल की शुरुआत में कराची किंग्स का हिस्सा थे मसरूर
बता दें कि साल 2025 की शुरुआत में मार्च में मसरूर कराची किंग्स के सहायक कोच और हाई परफार्मेंस कोच के रूप में कार्य करते नजर आए थे और अब वह कैरेबियन प्रीमियर लीग में फील्डिंग कोच की भूमिका में दिखाई देंगे। उनका लक्ष्य कैरेबियन प्रीमियर लीग में अमेजॉन गुयाना अमेज़न वॉरियर्स के खिलाड़ियों की फील्डिंग में सुधार करने का होगा। मसरूर साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे पर पाकिस्तान के फील्डिंग कोच की भूमिका निभा चुके हैं। उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के खत्म होते ही अगले दिन संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 2 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं खलेंगे क्रिकेट
गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने की है शानदार शुरुआत
बताते चलें कि CPL 2025 में गुयाना अमेज़न वॉरियर्स ने काफी बेहतरीन शुरुआत की है। इस टीम ने अपने पहले मैच में एक दमदार जीत दर्ज की है। यह टीम इस समय एक जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है। इस टीम का इस समय नेट रन रेट 1.23 का है। उम्मीद जताई जा रही है कि इमरान ताहिर की अगुआई में यह टीम CPL 2025 का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहेगी। मालूम हो कि लास्ट सीजन भी यह टीम फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन वहां पर सेंट लूसिया किंग्स के हाथों से हार का सामना करना पड़ा था।
FAQs
मोहम्मद मसरूर कौन हैं?
मोहम्मद मसरूर किस टीम के कोच बने हैं?
यह भी पढ़ें: CSK बनाम MUMBAI INDIANS: कौन हैं ज्यादा बड़ी टीम? किसने जीते अधिक मैच, सबकुछ इन STATS से हुआ साफ़