Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

New Delhi Tigers vs East Delhi Riders, Match Preview in Hindi: जानें कौन सी टीम मारेगी बाजी, पिच, मौसम, वेन्यू, प्लेइंग 11 तक की पूरी जानकारी

New Delhi Tigers vs East Delhi Riders
New Delhi Tigers vs East Delhi Riders

न्यू दिल्ली टाइगर्स बनाम ईस्ट दिल्ली राइडर्स (New Delhi Tigers vs East Delhi Riders) मुकाबला दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का आठवाँ मुकाबला होगा। यह मुकाबला 6 अगस्त की दोपहर 2 बजे से दिल्ली स्थित अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी समर्थक इस मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। कह रहे हैं कि, रोमांचकता के मामले में यह मुकाबला कई बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ सकता है।

6 अगस्त के दिन खेले जाने वाले न्यू दिल्ली टाइगर्स बनाम ईस्ट दिल्ली राइडर्स (New Delhi Tigers vs East Delhi Riders) मुकाबले के बारे में बताते चलें कि, यह मुकाबला दोनों ही टीमों के महत्वपूर्ण है और जो भी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करने में सफल होगी उसकी स्थिति अंक तालिका में बेहतर होगी।

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, न्यू दिल्ली टाइगर्स बनाम ईस्ट दिल्ली राइडर्स (New Delhi Tigers vs East Delhi Riders) मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी है और इस मुकाबले में पिच का बर्ताव कैसा होगा? मौसम कैसा रहेगा और दोनों ही टीमों के द्वारा प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को चुना जा सकता है। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि, इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए कितने रन बन सकते हैं और प्लेइंग 11 का स्कोर क्या हो सकता है।

New Delhi Tigers vs East Delhi Riders पिच रिपोर्ट

New Delhi Tigers vs East Delhi Riders
New Delhi Tigers vs East Delhi Riders

न्यू दिल्ली टाइगर्स बनाम ईस्ट दिल्ली राइडर्स (New Delhi Tigers vs East Delhi Riders) मुकाबला 6 अगस्त के दिन दिल्ली के अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अरुण जेटली मैदान की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए ही अनुकूल रहती है। इसी वजह से इस मैदान में एक संतुलित मुकाबला देखा जा सकता है।

इस मैदान में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही माना जाता है क्योंकि बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने इस मैदान में ज्यादा मुकाबले जीते हैं। इस मैदान में कुल 14 टी20आई मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान 5 मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने जीते हैं तो वहीं 9 मुकाबले बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों ने अपने नाम की है।

इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमें आसानी के साथ 150-155 रन बनाती हैं और औसत स्कोर भी इस मैदान में 145 है। वहीं दूसरी पारी में टीमों ने औसतन 133 रन बनाए हैं। जबकि पावरप्ले की बात करें तो इस मैदान में आसानी के साथ टीमें 40 से 45 रन बना लेती हैं।

दिल्ली की पिच शुरुआत में तेज गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है लेकिन समय के साथ मुकाबले में स्पिनर्स का प्रभाव बढ़ता है। इस मुकाबले में फिंगर स्पिनर और लेग स्पिनर्स दोनों ही कारगार होते हैं। यहाँ पर वही बल्लेबाज अपना जलवा दिखाने में सफल होते हैं जो स्पिनर्स को अच्छा खेलते हैं।

New Delhi Tigers vs East Delhi Riders, Match Preview in Hindi: जानें कौन सी टीम मारेगी बाजी, पिच, मौसम, वेन्यू, प्लेइंग 11 तक की पूरी जानकारी 1

New Delhi Tigers vs East Delhi Riders वेदर रिपोर्ट

न्यू दिल्ली टाइगर्स बनाम ईस्ट दिल्ली राइडर्स (New Delhi Tigers vs East Delhi Riders) मुकाबला 6 अगस्त के दिन दिल्ली के मैदान में खेला जाएगा। इस मुकाबले के ऊपर बारिश का साया बना हुआ है। दोपहर 1 बजे के करीब दिल्ली में बारिश की संभावना है और ये क्रम 2 बजे के करीब तक चलेगा। इसके बाद मौसम के साफ रहने की गुंजाइश बनी हुई है। हालांकि यह कहा जा रहा है कि, थोड़ी तेज हवाएं भी चलेंगी और नमी बनी रहेगी। बारिश की स्थिति में टॉस जीतकर गेंदबाजी करना फायदेमंद होगा और लक्ष्य का पीछा करते हुए डकवर्थ लुईस नियम का फायदा भी मिलेगा।

New Delhi Tigers vs East Delhi Riders Head To Head

दिल्ली प्रीमियर लीग में आज तक न्यू दिल्ली टाइगर्स और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच एक भी मुकाबला नहीं खेला गया है। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए पहला मुकाबला होने जा रहा है।

New Delhi Tigers vs East Delhi Riders, Match Preview in Hindi: जानें कौन सी टीम मारेगी बाजी, पिच, मौसम, वेन्यू, प्लेइंग 11 तक की पूरी जानकारी 2

ईस्ट दिल्ली राइडर्स का DPL 2025 का स्क्वाड

सुजल सिंह, अर्पित राणा, हार्दिक शर्मा, अनुज रावत (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक रावत, काव्या गुप्ता, रोहन राठी, रौनक वाघेला, नवदीप सैनी, अखिल चौधरी, आशीष मीना, अजय अहलावत, सलिल मल्होत्रा, वंश जेटली, शिवम त्रिपाठी, वैभव बैसला, मृणाल गुलाटी, कुणाल शर्मा, यशवर्धन ओबराय, युवराज राठी और रोहित यादव।

न्यू दिल्ली टाइगर्स का DPL 2025 का स्क्वाड

शिवम गुप्ता, ध्रुव कौशिक, हिम्मत सिंह (कप्तान), वैभव रावल, केशव दलाल (विकेटकीपर), पार्थ बाली, दीपक पुनिया, राहुल डागर, पंकज जसवाल, प्रिंस यादव, आत्रेय त्रिपाठी, आर्यन दलाल, अजय राणा, आयुष कुमार, पियाश छिकारा, रूवीर खेतरपाल, नितेश शर्मा, राहुल चौधरी, वरुण वंजानी, प्रताप बसिस्ता, प्रद्युम्न सानन, परीक्षित भाटी और हितेन दलाल।

New Delhi Tigers vs East Delhi Riders मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11

न्यू दिल्ली टाइगर्स: ध्रुव कौशिक, शिवम गुप्ता, हिम्मत सिंह (कप्तान), वैभव रावल, केशव दलाल (विकेटकीपर), पार्थ बाली, आर्यन दलाल, दीपक पुनिया, राहुल डागर, पंकज जायसवाल और प्रिंस यादव। 

ईस्ट दिल्ली राइडर्स: सुजल सिंह, अर्पित राणा, हार्दिक शर्मा, अनुज रावत (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक रावत, काव्य गुप्ता, रोहन राठी, रौनक वाघेला, नवदीप सैनी, अखिल चौधरी और आशीष मीना। 

New Delhi Tigers vs East Delhi Riders Match Prediction

न्यू दिल्ली टाइगर्स बनाम ईस्ट दिल्ली राइडर्स (New Delhi Tigers vs East Delhi Riders) मुकाबले के ऊपर सभी की निगाहें बनी हुई हैं और सभी समर्थक इस मुकाबले का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि, दोनों ही टीमों ने अभी तक 2-2 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान एक-एक मैचों में दोनों ही टीमों को जीत मिली है। इस मुकाबले के दौरान दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन दोनों ही टीमों के स्क्वाड को देखें तो इसमें न्यू दिल्ली टाइगर्स की टीम का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। इस मुकाबले में न्यू दिल्ली टाइगर्स की जीत की संभावना 55 फीसदी है वहीं 45 फीसदी ईस्ट दिल्ली राइडर्स के जीतने की संभावना है।

ये खिलाड़ी हो सकते हैं मैच के सुपर स्टार

न्यू दिल्ली टाइगर्स बनाम ईस्ट दिल्ली राइडर्स (New Delhi Tigers vs East Delhi Riders) मुकाबले में दोनों ही टीम मैनेजमेंट अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी। कहा जा रहा है कि, इस मुकाबले में न्यू दिल्ली टाइगर्स की तरफ से हिम्मत सिंह, ध्रुव कौशिक, शिवम गुप्ता जैसे खिलाड़ी बड़ा इम्पैक्ट कर सकते हैं। गेंदबाजी में प्रिंस यादव और पंकज जायसवाल जैसे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

वहीं ईस्ट दिल्ली राइडर्स की तरफ से अनुज रावत, अर्पित राणा, सुजल सिंह जैसे खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देंगे। वहीं बॉलिंग में नवदीप सैनी, अखिल चौधरी जैसे खिलाड़ी बेहतरीन बॉलिंग कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – नीदरलैंड से होने वाले T20I सीरीज के लिए बोर्ड ने की 25 सदस्यीय टीम की घोषणा, दल में 23 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अब तक नहीं खेला IPL

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!