MS Dhoni : आईपीएल 2025 का सीजन खत्म हो गया है। आईपीएल 2025 में कई फेरबदल देखने को मिले थे। वहीं आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन भले ही नाकाम रहा हो, लेकिन उनकी टीम में एक ऐसा खिलाड़ी शामिल हुआ था, जिसने खूब ताबड़तोड़ पारी खेली थी। वहीं अब T20 इंटरनेशनल में भी धोनी के चेले ने गजब का कारनामा कर दिखाया है।
धोनी के चेले ने मैदान में उतरने के साथ ही चौके और छक्कों की बरसात लगा दी। इसके साथ ही सिर्फ बाउंड्री से ही T20 में 96 रन इकट्ठा कर लिए। धोनी (MS Dhoni) के चेले ने यह कारनामा कंगारू के खिलाफ करके दिखाया, जिनके खिलाफ खेल पाना इतना आसान नहीं होता। आइए आपको बताते हैं कि आखिर धोनी के किस चेले ने मचा के रख दी तूफान और कहां और कब हुआ यह मुकाबला?
कब हुआ मुक़ाबला
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20 मुकाबला चल रहा है। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है। साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। वहीं 12 अगस्त को इस मुकाबले में धोनी के चेले ने गजब का कारनामा कर दिखाया। डार्विन में हो रहे इस मुकाबले में धोनी (MS Dhoni) के चेले ने चौके और छक्कों की बरसात लगाकर रख दी।
गौरतलब हो कि साउथ अफ्रीका की टीम 2025 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर कुल तीन T20 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें से पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 17 रनों से अपने नाम कर लिया है।
ब्रेवीस ने किया कमाल
वहीं अब बात धोनी (MS Dhoni) के चेले की कर लेते हैं। दरअसल, धोनी के चेले डेवाल्ड ब्रेविस ने गजब का कारनामा करके दिखाया। ब्रेविस ने महज 56 गेंदों में 125 रन ठोक डाले। उन्होंने इस दौरान 12 चौके और 8 छक्के जड़े। ब्रेविस ने 223.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर कंगारुओं के होश उड़ा दिए।
यहां तक कि कंगारुओं की टीम उन्हें आउट करने में नाकाम साबित हुई और वह ताबड़तोड़ पारी खेलते रहे। बिना सिंगल-डबल लिए ही उन्होंने 96 रन की पारी खेल डाली। उनके इस प्रदर्शन की खूब सराहना की गई।
कैसा रहा मुक़ाबला
वहीं, अगर मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने बल्लेबाजी की। साउथ अफ्रीका की टीम से ब्रेविस के अलावा किसी ने भी बड़ी पारी नहीं खेली। साउथ अफ्रीका की टीम ने 218 रन बनाए, 20 ओवर में उन्होंने 7 विकेट भी गंवाए। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया की पारी की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने भी खूब तूफानी पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम डेविड ने 50 रनों की पारी खेली। इस खबर के लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 165 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए। 16.5 ओवर में ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। अब देखना होगा कि ब्रेविस की पारी काम आती है या नहीं।