Test Cricket

Test Cricket: क्रिकेट के खेल में आए दिन कोई ना कोई बड़े रिकॉर्ड बनता रहता है। हालांकि, कुछ रिकॉर्ड्स ऐसे हैं, जिनका टूटना असंभव है। इस लिस्ट सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली और सर डॉन ब्रैडमैन जैसे खिलाड़ियों के रिकॉर्ड शामिल हैं। हालांकि, आज हम टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) एक ऐसे खिलाड़ी की बात करेंगे, जिसका रिकॉर्ड भी टूटना नामुमकिन है।

Test Cricket में Sohag Gazi यह रिकॉर्ड टूटना मुश्किल

england test team
Test Cricket

क्रिकेट के इतिहास में ऐसे कई रिकॉर्ड बने हैं जो खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और खेल के प्रति समर्पण को दर्शाते हैं। मगर एक ही टेस्ट मैच में शतक और हैट्रिक का रिकॉर्ड केवल बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी सोहाग गाजी के नाम है। गाजी ने 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ चटगांव टेस्ट में यह अनोखा कारनामा कर दिखाया था। उन्होंने नाबाद 101 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसके अलावा, गाजी ने दूसरी पारी में कोरी एंडरसन, बीजे वाटलिंग और डग ब्रेसवेल तीन गेंदों पर निपटाते हुए शानदार हैट्रिक ली थी।

Advertisment
Advertisment

टीम को मैच नहीं जीता सके थे Sohag Gazi

सोहाग गाजी का यह बेहतरीन प्रदर्शन बांग्लादेशी टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सका। यह ऐतिहासिक टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। हालांकि, गाजी की इस उपलब्धि ने क्रिकेट जगत में उन्हें खास पहचान दिलाई। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में एक उम्दा खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया। गाजी ने अपने इंटरनेशनल करियर में बांग्लादेश के लिए 10 टेस्ट, 20 वनडे और 10 टी20 मैच खेले।

 बैन की वजह से डूब गया करियर

सोहाग गाजी के शानदार करियर पर 2014 में बड़ा झटका लगा जब आईसीसी ने उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध मानते हुए प्रतिबंध लगा दिया था। इस बैन के बाद उनका करियर लंबा नहीं चल सका। गाजी ने बांग्लादेश के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच जुलाई 2015 में खेला। उन्होंने अपने 10 टेस्ट मैचों में 38 विकेट और 325 रन बनाए, जबकि वनडे और टी20 मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।