New Leadership In Team India: भारतीय क्रिकेट में लीडरशिप का महत्व काफी ज्यादा होता है। इंडिया में जब कोई खिलाड़ी लीडरशिप ग्रुप में शामिल हो जाता है तो इसका मतलब है कि उसकी अहमियत काफी बढ़ गई है और उसे अहम माना जा रहा है।
लीडरशिप से तात्पर्य कप्तान और उप-कप्तान बनने से है। टीम इंडिया (Team India) में ये दो पद काफी अहम होते हैं, क्योंकि इन पर नियुक्त खिलाड़ियों को काफी तवज्जो मिलती है और उसके पास कई पावर भी होती हैं।
Team India में कप्तान के रूप में विराट कोहली के बाद, रोहित युग का भी हुआ अंत
भारतीय टीम में समय के साथ-साथ लीडरशिप में भी बदलाव आता रहा। कई कप्तान ऐसे हुए जिन्हें खराब प्रदर्शन के कारण हटाया गया, जबकि कुछ ने फ्लॉप रहने पर खुद ही जिम्मेदारी छोड़ दी। एक समय टीम इंडिया (Team India) में एमएस धोनी का सिक्का चलता था लेकिन उन्होंने समय के साथ खुद को लीडरशिप के रोल से दूर कर लिया। धोनी ने 2014 में टेस्ट से संन्यास ले लिया और कप्तानी विराट कोहली के पास आ गई। इसके बाद जनवरी 2017 में धोनी ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भी कैप्टेंसी छोड़ दी।
यहां से पूरी तरह विराट कोहली का युग शुरू हुआ। कोहली कई साल तक लगातार तीनों फॉर्मेट में कप्तान बने रहे लेकिन आईपीएल में ट्रॉफी के बाद ट्रॉफी जीतने वाले रोहित शर्मा उनके लिए खतरा बन रहे थे। इसी वजह से जब 2021 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई तो कोहली कप्तानी से हट गए और बाद में उन्हें वनडे से भी हटा दिया। तब यह कारण दिया गया कि अलग-अलग कप्तान नहीं रखे जा सकते, इसी वजह से रोहित वनडे में भी कप्तानी करेंगे
हालांकि, शायद यह फैसला कोहली को स्वीकार नहीं हुआ और उन्होंने 2022 की शुरुआत में टेस्ट कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया। इसके बाद, रोहित को टीम इंडिया (Team India) का ऑल फॉर्मेट कप्तान बना दिया गया। उनकी अगुवाई में भारत ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल अपने नाम किया। उन्होंने टी20 और टेस्ट से संन्यास ले लिया था लेकिन वनडे में खुद को उपलब्ध रखा था। हालांकि, 2027 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए अब रोहित को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है।
इन 4 खिलाड़ियों को BCCI ने सौंपी Team India की लीडरशिप की जिम्मेदारी
जब रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लिया तो सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) लगातार परचम लहरा रही है और हाल ही में एशिया कप 2025 भी अपने नाम किया। सबसे छोटे फॉर्मेट में सूर्यकुमार के डिप्टी यानी उप-कप्तान के रूप में शुभमन गिल को नियुक्त किया गया है, जो टेस्ट में रोहित के रिटायरमेंट के बाद नए कप्तान भी हैं।
वहीं, हाल ही में शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान भी बनाया गया है। बीसीसीआई ने टेस्ट में गिल का साथ देने के लिए वेस्टइंडीज सीरीज में उपकप्तान रवींद्र जडेजा को नियुक्त किया और अब शायद उनके ऊपर ही यह जिम्मेदारी रहेगी। वहीं वनडे में श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है।
इस तरह बीसीसीआई ने टीम इंडिया की लीडरशिप की जिम्मेदारी शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर को सौंप दी है। माना जा रहा है कि ये चारों ही अब कुछ समय के लिए अपनी-अपनी भूमिका में नजर आएंगे और शायद ही कोई बदलाव हो।