New playing 11 announced for ICC tournaments, now Rohit-Kohli-Babar Rizwan will play together

ICC tournaments: भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) की टीमें जब मैदान में आमने सामने होती है तो मुकाबला देखने लायक होता है. दोनों ही टीमों में काफी शानदार खिलाड़ी खेल रहे होते है जिन्होंने अपने खेल से दुनिया भर में अपना नाम भी बनाया है.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को महामुकाबला खेला जायेगा. जिसके लिए दोनों टीमें तैयार है. लेकिन इस आर्टिकल में हम ये जानेंगे कि अगर दोनों टीमों के खिलाड़ी आईसीसी टूर्नामेंट (ICC tournaments) में एक ही टीम में खेल रहे होते तो वो टीम कितनी खतरनाक दिखती.

ICC tournaments में फखर और रोहित करते ओपन

ICC टूर्नामेंट्स के लिए नई प्लेइंग 11 का ऐलान, अब एक साथ खेलेंगे रोहित-कोहली-बाबर रिज़वान 1

इस कंबाइंड टीम में फखर ज़मान और रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते है. दोनों का वनडे रिकॉर्ड काफी शानदार है और अपने दम पर इन खिलाड़ियों ने बहुत से मैच जीता रखे है. यही नहीं दोनों खिलाड़ी लम्बी पारियां खेलने के लिए जाने जाते है, इसलिए ये दोनों ओपनिंग कर सकते है. रोहित इस टीम के कप्तान भी होंगे.

वही नंबर 3 पर जब भी कोई वनडे की टीम बनेगी तो उसमें किसी को शक नहीं होगा कि वहां पर कौन खेलेगा. इस नंबर पर विराट कोहली खेल सकते है उन्होंने इस नंबर को अपन बनाया है. इसकी गवाही उनके रिकार्ड्स देते है.

मध्यक्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे रिज़वान और सलमान

वहीँ नंबर 4 पर पाकिस्तान के कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान खेल सकते है. इस समय टीम इंडिया में कोई ऐसा विकेटकीपर नहीं है जिसने अपने खेल से तहलका मचा रखा हो जिसकी वजह से रिज़वान खेल सकते है. उनेक आने से कीपिंग का ऑप्शन भी मिल जायेगा। वहीं नंबर 5 पर पाकिस्तान के उपकप्तान सलमान अली आघा खेल सकते है. वो पिछले कुछ समय से काफी अच्छी फॉर्म में है और इसके साथ वो गेंदबाजी से अच्छा सहयोग कर सकते है.

वहीँ नंबर 6 पर भारत के आलराउंडर हार्दिक पांड्या खेल सकते है. हार्दिक गेंद और बल्ले दोनों के साथ काफी अच्छा रोल अदा कर सकते है जिसकी वजह से वो इस नंबर 6 पर खेल सकते है. वहीँ नंबर 7 पर भारत के एक और आलराउंडर रविंद्र जडेजा की जगह बनेगी. जडेजा गेंद के साथ तो काफी किफायती है और साथ ही वो बल्ले के साथ काफी उपयोगी रन बना सकते है जिसकी वजह से वो इस खेल सकते है.

शमी, शाहीन और कुलदीप संभालेंगे गेंदबाजी की जिम्मेदारी

वहीँ नंबर 8 पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी खेल सकते है. शाहीन के आने से एक लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज टीम में आ जायेगा और वो अपने दिन पर कीसी भी टीम को धराशायी कर सकते है. वहीँ नंबर 9 पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ खेल सकते है. हारिस ने अभी तक वनडे में ठीक ठाक प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से वो खेल सकते है.

वहीँ नंबर 10 पर भारत के तेज गेंदबाज मोहमद शमी खेल सकते है. शमी की जगह पर किसी को कोई सवाल भी नहीं होगा. वही नंबर 11 पर भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को जगह दी जा सकती है. कुलदीप ने अपने दम पर टीम इंडिया के लिए कई मैच जिताये है.

भारत और पाकिस्तान की कंबाइंड 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), फखर ज़मान, विराट कोहली, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), सलमान अली आघा, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी के 3 मैचों से हो गई पॉइंट्स टेबल की तस्वीर साफ़, भारत समेत इन 3 टीमों का सेमीफाइनल खेलना तय