Test Series : टीम इंडिया इस वक़्त इंग्लैंड के दौरे पर है टीम को कई बड़े मुक़ाबले खेलने हैं. इन मुक़ाबलों के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड में है. टीम ने दो मुक़ाबले पहले ही खेल लिए हैं और तीसरा मुक़ाबला लॉर्ड्स के मैदान में चल रहा है. इसके बाद दो टेस्ट मुक़ाबले और बचेंगे और टीम वापिस भारत आ जाएगी. लेकिन रेड बॉल का सफर टीम इंडिया का जारी रहेगा.
टीम को इंग्लैंड दौरे के बाद 2 अक्टूबर से एक और टेस्ट सीरीज खेलना है ये टेस्ट सीरीज भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. इसको लेकर कुल 15 खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है. आइये आपको बताते हैं कि आखिर किन खिलाड़ियों को मिलने जा रही है इस टीम में जगह. और किन खिलाड़ियों को दिखाया जायेगा बाहर का रास्ता.
वेस्ट इंडीज के साथ भिड़ेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया इंग्लैंड के बाद भारत आ जाएगी. वहीं इसके बाद टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज के साथ दो मुक़ाबलों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से होने वाली है. पहला मुक़ाबला 2 अक्टूबर से लेकर 6 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा. वहीं इसके बाद दूसरा टेस्ट मुक़ाबला 10 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा.
इस मुक़ाबले के लिए वेस्ट इंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी. भारत के लिए ये घरेलु मुक़ाबला होने वाला है. पहला टेस्ट मुक़ाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. वहीं दूसरा मुक़ाबला दिल्ली के अरुण जेठली स्टेडियम में खेला जायेगा. इसके लिए अभी से ही टीम के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
ये भी पढ़ें : कोच गंभीर ने खोजा करुण नायर का तगड़ा रिप्लेसमेंट, मैनचेस्टर टेस्ट मैच में अब नंबर-3 पर करेगा बल्लेबाजी
करुण और सुंदर होंगे बाहर
वेस्ट इंडीज के साथ टीम इंडिया को 2 अक्टूबर से भिड़ना है. इस टीम में जिन खिलाड़ियों के शामिल होने की बात चल रही है, इस टीम में दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो इंग्लैंड दौरे पर तो टीम इंडिया में साथ हैं लेकिन वेस्ट इंडीज के साथ मुक़ाबले में उन्हें मौका नहीं दिया जायेगा. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के टॉप आर्डर बल्लेबाज़ करुण नायर हैं. करुण नायर का प्रदर्शन इंग्लैंड में कुछ ख़ास नहीं रहा है.
ऐसी में उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है. वहीं इसके साथ ही टीम से वाशिंगटन सुंदर को भी ड्राप किया जा सकता है. सुंदर की जगह टीम में अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. बता दें भारत की पिच स्पिन गेंदबाज़ों के लिए फायदेमंद रहती है ऐसे में टीम अक्षर पर दांव खेल सकती है.
मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया
शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
चेतावनी – ये महज़ संभावित टीम है, आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, RCB से खेले 5 खिलाड़ियों को मौका